1. Home
  2. ख़बरें

Gujarat Assembly Election Voting Live: पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 3 बजे तक 48 फीसदी से अधिक वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सौराष्ट्र कच्छ और गुजरात के दक्षिण हिस्सों की विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ है.

दिव्यांशु कुमार राव
Gujarat Assembly Election Voting Live: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आज पहले चरण के लिए 19 जिलों के 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रथम चरण मतदान के लिए 25,393 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर सुबह से बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं. राज्य के 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदावार चुनाव मैदान में, जिसमें 339 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. दोपहर 3 बजे तक 48.48 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन 89 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने 40 सीटों पर कब्जा किया था.

इन जिलों में हो रहा मतदान:

कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड में मतदान हो रहे हैं.

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग के आंकड़े

पोरबंदर: 30.20%
राजकोट: 32.88%
सूरत: 33.10%
सुरेंद्रनगर: 34.18%
तापी: 46.35%
नवसारी: 39.20%
अमरेली: 32.1%
भरूच: 35.98%
भावनगर: 32.74%
बोटाद: 30.26%
डांग: 46.22%
द्वारका: 33.89%
गिर सोमनाथ: 35.99%
जामनगर: 30.34%
जूनागढ़: 32.96%
कच्छ: 33.44%
मोरबी: 38.61%
नर्मदा: 46.13%
वलसाड: 38.08%

गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने डाले वोट

गुजरात के गहमंत्री हर्ष सांघवी समेत कई नेताओं ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सुबह सूरत के मतदान केंद्र पर पहले चरण के लिए अपना वोट डाला. वहीं अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों को ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया.

जडेजा की पत्नी ने बताई परिवार में विरोध की वजह

भारतीय टीम के ऑलराउडंर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किया, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए परिवार के विरोध के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब भारत में एक ही परिवार के लोग अलग-अलग विचारधारा से पार्टियों से जुड़े हो, मैं बीजेपी से जुड़ी हूं, मेरे पति मेरा समर्थन कर रहे हैं. इसमें मुझे कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है.

भाभी और ननद के बीच मुकाबला

जमानगर नार्थ सीट से बीजेपी की ओर से रिवाजा जडेजा चुनावी मैदान में हैं तो वहीं इस सीट से रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद इस सीट पर ननद और भाभी के बीच चुनावी घमासान होगा.  पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा विधायक धर्मेंद्रसिंह मेरुभा ने कांग्रेस प्रत्याशी अहीर जीवनभाई करुभाई कुंभारवाडिया को हराकर कांग्रेस से ये सीट छीन ली थी.

मोरबी सीट पर बीजेपी को मिलेगी कड़ी टक्कर

भाजपा को राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, गुजरात की मोरबी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. हाल ही में मोरबी में निलंबल पुल गिरने से एक दु:खद घटना घाटित हुई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी, मोरबी की घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए मुद्दा उठाया. बीजेपी ने इस सीट से कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से जयंतीलाल जेरजभाई पटेल और आप के पंकज रनसरिया चुनावी मैदान में हैं.  हालांकि इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व रहा है. बीजेपी ने साल 1995 से साल 2012 तक लगातार जीत हासिल की है. लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश मेरजा ने जीत हासिल की थी. लेकिन वह साल 2020 में विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव जीतकर विधायक बने. बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है.

बीजेपी की पोरबंदर सीट विपक्षी दलों से कड़ी टक्कर

गुजरात की एक और पोरबंदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. इस पर भाजपा ने इस समय के विधायक बाबू बोखिरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. बोखिरिया का मुकाबला कांग्रेस के अर्जुन मोढवाड़िया और आम आदमी पार्टी ने जीवन जंगी से है. बता दें कि इस सीट से बोखारिया ने 1995 से 2017 तक हुए सभी चार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव का आज पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा, दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

English Summary: Gujarat Assembly Election 1st Phase voting Live Update Published on: 01 December 2022, 02:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News