किसानों की आजीविका पूरी तरह से खेतीबाड़ी पर निर्भर होती है. खेतीबाड़ी से ही किसान भाई अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. वहीं किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार भी विभिन्न सरकारी योजनाओं को संचालित कर अपना योगदान देती रहती है, ताकि किसानों को खेतीबाड़ी से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
इसी क्रम में झारखण्ड राज्य के लोहरदगा जिले के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से धान के बीज पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. जिसका लाभ जिले के किसान भाई उठा रहे हैं. वहीँ धान के बीज पर मिलने वाला अनुदान का लाभ उठाने के लिए, कृषि वैज्ञानिकों ने स्थानीय किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्रों से जल्द से जल्द आवेदन करने की मांग भी की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि सेन्हा प्रखंड कृषि कार्यालय से किसान भाई धान की बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ उठा सकते हैं.
इसी बीच बीटीएम रमन कुमार ने किसानों को अनुदान के लिए पंजीकरण करवाने की सलाह देते हुए कहा कि किसान अपने-अपने क्षेत्र के कृषक मित्र एवं जनसेवक से संपर्क कर धान के बीज पर अनुदान पाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं.
इसे पढ़िए - बीज खरीद पर 90% की सब्सिडी देती हैं ये योजनाएं, जानें कैसे करें अप्लाई
कितना अनुदान (Subsidy)
किसानों को अपनी फसल से अधिक से अधिक लाभ मिले और उनकी आय में वृद्धि हो इसके लिए राज्य सरकार किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध करवा रही है. जिसमें किसानों को करीब 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है.
धान की किन किस्मों पर मिल रहा अनुदान (On Which Varieties Of Paddy, Subsidy Is Being Given)
सरकार की तरफ से हाइब्रिड और और प्रमाणित धान के बीजों पर किसानों को अनुदान राशि की सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
मिटटी की जाँच करें (Soil Testing )
इसके अलावा किसानों को धान के बीज की बुवाई के उपरांत कृषि वैज्ञानिकों ने मिट्टी जाँच करवाने की की भी सलाह दी है. ऐसा करने से किसानों को धान की फसल पैदावार अच्छी मिलेगी, साथ ही फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
Share your comments