1. Home
  2. ख़बरें

बिज़नेस में तेजी लाने के लिए GROWiT बना किसानों की पहली पसंद, बढ़ाएं आय और पाएं तोहफे

क्या आप भी GROWiT से जुड़कर अच्छा सेल करना चाहते हो और आकर्षक तोहफा जितना चाहते हो, तो जल्द ही GROWiT की फ्रेंचाइजी लेकर किसानो की आय में बढ़ोतरी के महा अभियान से जुड़ें और पाएं ढेरों तोहफे....

रुक्मणी चौरसिया
GROWiT फ्रैंचाइज़ी मीट
GROWiT फ्रैंचाइज़ी मीट

भारत की अग्रणी प्रोटेक्टिव फार्मिंग एग्री टेक कंपनी 'GROWiT' सात शहरों में फ्रैंचाइज़ी मीट की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है. इसमें अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, नागपुर, मैसूर, बेलगाम और कालाबुरागी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी मीट 16 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक प्रत्येक शहर में चल रही है.

इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर सहित अन्य जगहों पर GROWiT ने अपनी फ्रैंचाइज़ी मीट के दौरान टॉप परफॉर्मर्स को बाइकएलसीडी टीवी व अन्य गिफ्ट बाटें.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कंपनी ने इंदौर में इस आयोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया और विनर्स को तोहफे से सम्मानित किया.

कृषि जागरण से बात करते हुए GROWiT के विनर्स ने कहा, "हमें बताते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि हमसे जुड़े हुए एमपी स्टेट के दो फ्रेंचाईजरभारत एग्रो सोल्यूशन और श्रद्धा कृषि केंद्र ने लगातार तीन महीने में अच्छी सेल की. जिस वजह से ग्रोइट की और से उन्हें एक बाइक और स्मार्ट टीवी का आकर्षक तोहफा भी मिला". 

GROWiT से करें विकास

ग्रोविट किसानों के लिए कई सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रहा है और फ्रेंचाइजी मीट सभी लेटेस्ट डेवलपमेंट को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफार्म है.

क्या है ग्रोइट?

GROWiT इंडिया प्राइवेट लिमिटेडसौरभ अग्रवाल द्वारा स्थापित एक अत्याधुनिक निर्माता और उन्नत सुरक्षात्मक कृषि आदानों का वितरक है. यह भारत की पहली डायरेक्ट-टू-किसान (D2F) प्रोटेक्टिव फार्मिंग एग्रीटेक कंपनी है.

GROWiT उच्च गुणवत्ता और लागत प्रभावी सुरक्षात्मक कृषि सामग्री और विनिर्माण उत्पाद बनाने में माहिर है. यह अपने कार्बन पदचिह्न को कम करते हुए भारतीय कृषि और कृषि उद्योग के लिए इष्टतम गुणवत्ता और उच्च उपज सुनिश्चित करता है.

English Summary: To accelerate business, GROWiT became the first choice of farmers, increase income and get gifts Published on: 23 July 2022, 01:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News