1. Home
  2. ख़बरें

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में सब्जी फसलों पर 37वीं वार्षिक समूह बैठक का हुआ आयोजन

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने 22 से 25 जून, 2019 तक तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर में सब्जी फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 37वीं वार्षिक समूह बैठक का हुआ आयोजन किया. डॉ. कीर्ति सिंह, पूर्व अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, नई दिल्ली ने बतौर मुख्य अतिथि सब्जी अनुसंधान के क्षेत्र में डॉ. एन. कुमार, कुलपति, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय और उनकी टीम के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की.

चन्दर मोहन
Tamilnadu

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने 22 से 25 जून, 2019 तक तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर में सब्जी फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 37वीं वार्षिक समूह बैठक का हुआ आयोजन किया.

डॉ. कीर्ति सिंह, पूर्व अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, नई दिल्ली ने बतौर मुख्य अतिथि सब्जी अनुसंधान के क्षेत्र में डॉ. एन. कुमार, कुलपति, तमिलनाडु कृषि  विश्वविद्यालय और उनकी टीम के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की.

डॉ. टी. जानकीराम, अतिरिक्त महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली ने संस्थान द्वारा विकसित किस्मों और प्रौद्योगिकियों के प्रसार के बारे में बताया. उन्होंने विभिन्न चुनौतियों के समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया. डॉ. जानकीराम ने उत्तर पूर्व के लिए बीज उत्पादन प्रणाली, बीज प्रतिस्थापन में सुधार, प्रक्रियात्मक किस्मों के विकास और ऊर्ध्वाधर खेती अनुसंधान पर जोर दिया. 

डॉ. डी. पी. रे, पूर्व कुलपति, ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने विशेष संबोधन दिया.

डॉ. आर. रथिनम, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय तेल ताड़ अनुसंधान केंद्र, और पूर्व कार्यकारी निदेशक, एशिया पैसिफिक नारियल समुदाय ने स्वागत भाषण दिया.

डॉ. के. एस. सुब्रमण्यन, निदेशक (अनुसंधान), तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर ने लोगों को पोषण बढ़ाने के लिए सब्जी अनुसंधान के महत्त्व पर जोर दिया.

Coimbatore Vegetable

डॉ. जगदीश सिंह, निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने परियोजना की टिप्पणी और समन्वयकों की रिपोर्ट दी.

इस अवसर पर पहली वनस्पति विज्ञान कांग्रेस की कार्यवाही और सिफारिशें, वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 और साथ में तीन पुस्तकों - सब्जियों की फसलों में अच्छी कृषि पद्धतियाँ, टीएनएयू  की सब्जियों की किस्मों पर एक नज़र और वनस्पति फसलों में ग्राफ्टिंग तकनीक का विमोचन किया गया. 

सब्जी फसल विभाग, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर को सर्वश्रेष्ठ एआईसीआरपी केंद्र 2018-19 के लिए लेफ्टिनेंट अमित सिंह मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

डॉ. एल. पुगलेंधी, डीन (बागवानी), टीएनएयू, कोयंबटूर और डॉ. आर. स्वर्णप्रिया, प्रोफेसर और प्रमुख, सब्जी फसल विभाग के साथ-साथ टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया. डॉ. एल. पुगलेंधी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा.

बैठक में 54 केंद्रों और 40 निजी बीज कंपनियों के वैज्ञानिकों एवं किसानों ने भाग लिया.

English Summary: TN Agriculture University Organizing a 37th Annual Group Meeting Published on: 01 July 2019, 06:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am चन्दर मोहन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News