Rajya Stariy Bagwani Mahotsav 2024-25: बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव 2024-25 का आयोजन 28 से 30 दिसंबर 2024 तक गांधी मैदान, पटना में किया जा रहा है. यह आयोजन बागवानी क्षेत्र में उन्नति और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस महोत्सव में कृषकों और बागवानी प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. प्रविष्टियां जमा करने की तारीख 27 दिसंबर, 2024 के दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गांधी मैदान, पटना (बिहार) में बागवानी महोत्सव 2024-25/Horticulture Festival 2024-25 आयोजित किया जाएगा.
वही, यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए 28 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित है, जिसमें खुलने का समय प्रात: 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा. आइए बागवानी महोत्सव 2024-25 के बारे विस्तार से जानते हैं...
महोत्सव की मुख्य विशेषताएं
इस महोत्सव में निम्नलिखित श्रेणियों में प्रदर्शनियों का आयोजन होगा, जिसमें सब्जी, मशरूम, फल, शहद, पान आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इन श्रेणियों में अपनी प्रविष्टि देने का अवसर मिलेगा.
पुरस्कार वितरण
महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे.
- प्रथम पुरस्कार : 5,000 रुपये
- द्वितीय पुरस्कार : 4,000 रुपये
- तृतीय पुरस्कार : 3,000 रुपये
- विशिष्ट पुरस्कार : 10,000 रुपये
पंजीकरण प्रक्रिया
राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. यह पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा.
- इच्छुक प्रतिभागी अपने जिले के सहायक निदेशक (उधान) के माध्यम से या स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
- ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्रतिभागी को वर्गवार और शाखावार प्रविष्टि पत्र डाउनलोड करना होगा.
- प्रविष्टि पत्र को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रदर्शनी स्थल पर जमा करना अनिवार्य है.
महत्वपूर्ण निर्देश
- प्रविष्टि में कोई भी गलती होने पर उसे मूल्यांकन के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- एक कृषक प्रतिभागी प्रत्येक श्रेणी में पंजीकरण करा सकता है. लेकिन किसी एक श्रेणी की एक शाखा में एक से अधिक प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएगी.
राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव की वेबसाइट
राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव 2024-25 के बारे में अधिक जानकारी और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उघान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. जहां किसान सरलता से इस महोत्सव से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
Share your comments