भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली के तत्वावधान में कृषि उन्नति मेला-2017 के तहत किसान मेला शुरू हो चूका है। ये तीन दिवसीय मेला आईएआरआई नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में लगा है । केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार राधामोहन सिंह मेले में पहुँच चुके है | मेले में मिट्टी और पानी की जांच की टेस्टिंग करने की तकनीक बताई जाएगी। मेले का समापन 17 मार्च को होगा।
मेले में आधुनिक कृषि तकनीकियों के लिए कई कंपनियों ने अपने स्टाल लगाएं है । बीज से सम्बंधित कई कंपनिया भी मेले में उपस्थित है ।
किसान भी बड़ी संख्या में मेले में आएं है और अपने मतलब की जानकारी ले रहें है ।
मेले की सभी अपडेट जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें....
https://www.facebook.com/krishi.jagran/?ref=bookmarks
Share your comments