आज के समय में लोग पेट्रोल-डीजल के वाहनों की बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने घर लाना बेहद पसंद कर रहे हैं. इसी क्रम में कई बड़ी कंपनियां भी अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक में तैयार कर रही हैं.
ऐसे में अब कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादों को बना रही है, जिससे ग्राहक अपनी कमाई का अच्छा साधन बना सकते हैं. अगर आप भी कमाई के लिए वाहन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.
नया कार्गो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर
डंडेरा वेंचर्स कंपनी ने अपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक नया कार्गो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है. इस ऑटो का नाम कंपनी ने OTUA रखा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डंडेरा वेंचर्स कंपनी डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स व्हीकल के बेहतरीन मॉडल के लिए बाजार में जानी जाती है. इस कंपनी के हर एक मॉडल लोगों के लिए बेहद किफायती और लंबी समय तक चलने वाले होते हैं.
कार्गो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के फीचर्स
-
यह नया इलेक्ट्रिक ऑटो एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 165 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं.
-
इस नए थ्री-व्हीलर में आपको विंडस्क्रीन, विंग मिरर और दरवाजों पर ब्लैक एक्सेंट भी देखने को मिलेंगे.
-
इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हील में सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. ड्राइवरों के लिए बेस्ट-इन-क्लास रोड विजिविलिटी की सुविधा दी गई है.
-
अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें15.8kWh बैटरी पैक और 12.8kW और 49Nm इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है.
-
इस ऑटो की अधिकतम स्पीड55 किमी/घंटा बताई जा रही है.
-
OTUA थ्री-व्हीलर में तीनों पहियों और बेहतरीन डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं.
-
कंपनी का कहना है कि यह नया OTUA थ्री-व्हीलर 100 प्रतिशत मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट है.
नया OTUA थ्री-व्हीलर की कीमत
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से 5.5 लाख रुपये तक है, जो हर एक व्यक्ति के लिए बेहद किफायती है. कंपनी इस ऑटो के साथ अन्य कई और बेहतरीन ऑफर भी उपलब्ध करवा रही है. फिलहाल के लिए इस ऑटो की प्री-बुकिंग उपलब्ध है और फिर इसकी डिलीवरी साल 2023 की पहली तिमाही तक शुरू हो जाएगी.
Share your comments