1. Home
  2. ख़बरें

इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'कृषि जागरण' ने मनाई अपनी 26वीं वर्षगांठ

इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'कृषि जागरण' ने शनिवार को 26वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई...

मनीशा शर्मा
इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'कृषि जागरण' ने मनाई अपनी 26वीं वर्षगांठ
'Krishi Jagran' celebrates its 26th anniversary at India Habitat Center

कृषि जागरण की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 10 सितंबर, शाम 7:30 बजे, इंडिया हैबिटेट सेंटर में कृषि जागरण की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि (Chief Guest) अल्फोंस कन्ननथानम
मुख्य अतिथि (Chief Guest) अल्फोंस कन्ननथानम

इस कार्यक्रम में कृषि जागरण टीम के अलावा, सम्मानित अतिथि (Guest of Honour) डॉ. अशोक दलवई, एनआरआरए के सीईओ  और  मुख्य अतिथि (Chief Guest) अल्फोंस कन्ननथानम, पूर्व आईएएस और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री समेत कृषि क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में शामिल हुए किसान
कार्यक्रम में शामिल हुए किसान

वहीं, कृषि जागरण ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी कार्यक्रम की शुरुआत एक सफल किसान के द्वारा की.

शाइनी डॉमिनिक द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई
शाइनी डॉमिनिक द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई

फिर कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड मैगजीन के प्रधान संपादक एम.सी.डॉमिनिक और निदेशक शाइनी डॉमिनिक द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई.

ये भी पढ़ें: कृषि जागरण पीएम मोदी के अभियान में शामिल, धूमधाम से मनाया जा रहा तिरंगे का उत्सव

कृषि जागरण और एग्रीकाल्चर वर्ल्ड मैंगजीन के प्रधान संपादक एम. सी. डॉमिनिक भाषण देते हुए
कृषि जागरण और एग्रीकाल्चर वर्ल्ड मैंगजीन के प्रधान संपादक एम. सी. डॉमिनिक भाषण देते हुए

वहीं,  एम.सी. डॉमिनिक कृषि जागरण और एग्रीकाल्चर वर्ल्ड मैंगजीन के प्रधान संपादक के द्वारा सभी अतिथियों के लिए वेलकम स्पीच दी.

जैसा कि आप जानते हैं कि कृषि जागरण बहुभाषी पत्रिका (Multilingual Magazine)है और कृषि जागरण में विभिन्न प्रदेशों के लोग काम करते हैं! इस कार्यक्रम में कृषि जागरण के कर्मचारियों ने अपने -अपने राज्यों का लोक नृत्य किया.

सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन करते हुए कृषि जागरण के कर्मचारी
सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन करते हुए कृषि जागरण के कर्मचारी

वहीं, कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने इनका जमकर उत्साह बढ़ाया! कृषि जागरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक होने के बाद सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.

English Summary: 'Krishi Jagran' celebrates its 26th anniversary at India Habitat Center Published on: 11 September 2022, 03:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News