1. Home
  2. ख़बरें

Delhi-Mumbai Expressway Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के लिए ये है स्पीड लिमिट, इतना देना होगा टोल

अगर आप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर यात्रा करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ें, ताकि आप अपने सफर को सुखद बना सके. यहां जानें इस एक्सप्रेस-वे पर कितनी है स्पीड लिमिट और टोल (speed limit and toll)

लोकेश निरवाल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट व टोल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट व टोल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी रविवार के दिन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के प्रथम चरण का उद्घाटन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एवं वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडॉर देश के प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग से व्यापार, उद्योग का विकास होगा, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर निर्माण होंगे, प्रदेश का चौतरफा विकास होगा, जिससे गाँव, गरीब, मजदूर, किसानों की गरीबी दूर होगी. साथ यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में यह राष्ट्रीय राजमार्ग मददगार साबित होगा. प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में राजस्थान का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर बने इसलिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा

बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला खंड करीब 12,150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के साथ विकसित किया गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टोल 2.19 रुपए प्रति किमी के हिसाब से वसूला जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पूरा बनकर तैयार होने के बाद टोल टैक्स (toll tax) में बढ़ोतरी भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः अब जयपुर-दिल्ली से दूर नहीं, मुंबई के लिए लगेंगे बस इतने घंटे, पीएम मोदी आज करेंगे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे पर भारी वहनों की गति सीमा थोड़ी गति हो सकती है. इस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमर (cctv camera) के द्वारा वाहनों की गति सीमा पर भी नजर रखी जाएगी. ताकि अधिक गति में आप वाहन चलाते हैं, तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

English Summary: This is the speed limit for vehicles on Delhi-Mumbai Expressway, this much toll will have to be paid Published on: 13 February 2023, 11:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News