1. Home
  2. ख़बरें

बढ़ता भारत-बढ़ता मध्यप्रदेश, IIITM में संभागीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में आज ग्वालियर में भाजपा ग्वालियर-चम्बल संभाग के मीडिया कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया है. इस संदर्भ में तोमर ने कई विषयों को लेकर अपने विचारों को भी व्यक्त किया.

लोकेश निरवाल
बढ़ता भारत-बढ़ता मध्यप्रदेश
बढ़ता भारत-बढ़ता मध्यप्रदेश

आज ग्वालियर में भाजपा मीडिया विभाग का संभागीय प्रशिक्षण वर्ग आईआईआईटीएम (IIITM) में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की शुरुआत तोमर ने दीप प्रज्जवल कर की.

बढ़ता भारत-बढ़ता मध्यप्रदेश (Growing India - Growing Madhya Pradesh)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी रविवार, 12 फरवरी 2023, ग्वालियर में भाजपा ग्वालियर-चम्बल संभाग के मीडिया कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र (first session of training class) को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संबोधित किया. बता दें कि इसका विषय "बढ़ता भारत-बढ़ता मध्यप्रदेश" रखा गया है. ताकि पता चल सके कि भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी प्रगति कर रहा है. सम्बोधन के दौरान तोमर ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अपने विचारों को व्यक्त किया.

इस दौरान उन्होंने संभागीय प्रशिक्षण वर्ग (divisional training class) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ता और विचार आधारित राजनीतिक दल है. हमारे यहां अभ्यास वर्ग की परंपरा काफी पुरानी है. अभ्यास वर्ग के माध्यम से हम अपने कार्यकर्ताओं को विचार की दृष्टि से निरंतर पुष्ट करते रहे हैं.

य़े भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के आतिथ्य में हुआ #IISFBhopal का समापन, कहा- डिजिटल एग्री मिशन से किसानों को मिलेगा लाभ

आज हमारे मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले बंधुओं के लिए ये संभागीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया. इससे पहले भी हर संभव इस कार्य क्षेत्र से संबंधित कई काम संपन्न हो चुके हैं. देखा जाए तो आज का भी कार्यक्रम अच्छा रहा और सफल रहा है.

English Summary: Growing India-growing Madhya Pradesh, Divisional training class started auspiciously in IIITM Published on: 12 February 2023, 05:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News