नए साल 2019 में मोदी सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिए गए हैं कि पेपर बिल को बंद कर इलेक्ट्रॉनिक बिल चलाया जाए. अगर आप किसी भी प्रकार के पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए आपको बाद में पोस्टपेड बिल प्रिंट होकर मिलता है तो अब यह सुविधा पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 1 जनवरी 2019 से बंद कर दी जाएंगी.
बिल संबंधित हर प्रकार की जानकारी आपको अब मोबाइल पर मैसेज द्वारा मिल जाएगी. यह फैसला मोदी सरकार ने वातावरण को ध्यान में रखते हुए लिया है क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को 2018 में बहुत नुकसान हुआ जिस प्रकार उन्होंने अपने नुकसान को पूरा करने के लिए पेपर बिल बंद करने और इलेक्ट्रॉनिक बिल इस्तेमाल करने के आदेश दिए. भविष्य में बिजली के बिल भी इलेक्ट्रॉनिक बिल द्वारा ही मिलेंगे और पेपर बिल को बंद कर दिया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक बिल द्वारा पेपर की बचत होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा. अगर आप भी किसी प्रकार के पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी इस सुविधा को अपने मोबाइल नंबर पर पाने के लिए अपना नंबर फिक्स करवा दे.
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments