गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है जायज है कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. जो हम सभी के लिए एक खतरा पैदा कर सकता है. मच्छरों के काटने से हमारे शरीर को कई तरह की खतरनाक बीमारियों का खतरा रहता है.
लेकिन अब आपको इन मच्छरों से डरने की जरुरत नहीं है. क्योंकि भारतीय बाजार में एक ऐसा डिवाइस आ गया है जो मच्छरों को मिनटों में अपने अंदर खींच कर मार देता हैं. यह डिवाइस आप और आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा चक्र की तरह बचाव करने में सक्षम रहेगा. तो चलिए जानते हैं यह डिवाइस क्या है और क्या है इसकी खासियत.
मच्छर मारने वाली डिवाइस का नाम (Mosquito Killing Device Name)
मच्छर मारने वाली इस डिवाइस का नाम एलईडी सक्शन लैम्प (LED Suction Lamp) है जो बेहद ही सुरक्षित डिवाइस मानी जा रही है. यह डिवाइस मच्छरों से बचाव करने में 100 प्रतिशत कारगर साबित हो सकती है. ये डिवाइस देखने में किसी ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker) जैसी होती है. जो आपको मच्छरों से बचाने के लिए अच्छा कार्य करती है. इस डिवाइस से सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. इसके आलावा मच्छरों को मारने के साथ - साथ इसमें लैंप की भी सुविधा दी गयी है. जो आपके इस्तेमाल में आ सकता है. यह लैंप की लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सक्शन फैन से अंदर खींच लिया जाता है.
इसे पढ़ें- सब्जियां और फल विदेश भेजने के लिए IIT ने बनाया खास डिवाइस, जानिए इसकी खासियतें
कहाँ से करें खरीद (where to buy)
इस एलईडी सक्शन लैम्प को आप किसी भी ऑनलाइन मार्केटिंग ऐप के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी कीमत सिर्फ 273 रूपए है. यह बहुत ही किफायती है साथ ही इसका इस्तेमाल करने पर बिजली भी ज्यादा खर्च नहीं होती.
Share your comments