देश के किसान भाइयों के लिए मोदी सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है और इसी क्रम में वह अपनी योजना में समय-समय पर बदलाव भी करती है. ताकि किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सके और साथ ही वह एक खुशहाल जीवन-यापन कर सके.
आपको बता दें कि मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों भाइयों के आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए सबसे प्रभावी योजनाओं में से एक है. जैसे कि आप जानते हैं कि PM Kisan योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. इस योजना से अब तक देश के कई किसान भाईयों को लाभ दिया जा चुका है.
किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश के बैंकों को किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों को आसानी से कर्ज देने का निर्देश दिया है.
KCC Yojana से मिलेगा ऋण (Will get loan from KCC Yojana)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक की थी. इस बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने तकनीक को उन्नत बनाने में रीजनल रूरल बैंकों (Regional Rural Banks) की सहायता करने के निर्देश दिए थे. इसी विषय पर बैठक पूरी होने के बाद मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा कि कैसे संस्थागत ऋण किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Yojana) के द्वारा उपलब्ध कराया जा सकते हैं.
बैठक में इन मुद्दों पर की गई चर्चा (These issues were discussed in the meeting)
बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को तकनिकी तौर पर उन्नत बनाने में रीजनल रूरल बैंकों (Regional Rural Banks) की मदद की जाएगी.
सभी मछली पकड़ने और डेयरी क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हो सकते हैं.
बैंकों के डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी सुधार में सहायता करना.
देश के किसान भाइय़ों की आय डबल करना. ताकि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें.
Share your comments