1. Home
  2. ख़बरें

Kharif Paddy Procurement: धान खरीद के नए आंकड़े जारी, क्रय केंद्र प्रभारी खरीद के लिए नहीं दे सकेंगे मानकों का हवाला

सरकार ने खरीफ धान खरीद सत्र 2022-23 के नए आंकड़े जारी किए हैं. पिछले वर्ष की समान अवधि तक धान खरीद में 1.37 प्रतिशत की वृद्धि रही है.

मनीष कुमार
देश के 13 राज्यों में धान की खरीद चल रही है. मंत्रालय के अनुसार अब तक हुई खरीद से 13.5 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
देश के 13 राज्यों में धान की खरीद चल रही है. मंत्रालय के अनुसार अब तक हुई खरीद से 13.5 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)

खरीफ सत्र 2022-23 के लिए धान की खरीद ने 230 लाख टन का आंकड़ा पार कर लिया है. खाद्य मंत्रालय के अनुसार धान खरीद सत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. सरकार का अनुमान है कि इस साल धान उत्पादन की खरीद सामान्य रहेगी. फिलहाल देश के 13 राज्यों में धान की खरीद चल रही है. मंत्रालय के अनुसार अब तक हुई खरीद से 13.5 लाख किसानों को फायदा मिला है.

अब तक इतनी हो चुकी है धान की खरीद

खाद्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकारी क्रय केंद्रों पर अब तक 231 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है. यह पिछले वर्ष की समान अवधि से 1.31 प्रतिशत अधिक है. पिछल वर्ष इस अवधि तक 228 लाख टन खरीद की गई थी. सरकारन ने 2022-23 के खरीफ विपणन सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में 771.25 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. पिछले खरीफ विपणन सत्र में रिकॉर्ड 759.32 लाख टन धान की खरीद हुई थी.

खाद्य मंत्रालय ने खरीफ और रबी सत्र को मिलाकर कुल 900 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि लगभग 47644 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 13 राज्यों के 13.50 लाख से अधिक किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है.

13 राज्यों में चल रही है खरीद

खाद्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकार की धान खरीद 2022-23 के खरीफ मार्केटिंग सत्र में अब तक 1.31 प्रतिशत बढ़कर 231 लाख टन रही है. पिछले वर्ष की इसी अवधि में लगभग 228 लाख एमटी धान खरीदा गया था. देश प्रमुख धान उत्पादकों पंजाब, हरियाणा सहित 13 राज्यों में धान की खरीद चल रही है.

ये भी पढ़ें-Rabi Season 2022: गेहूं की बुवाई का रकबा इस साल 5 गुना बढ़ा, अब तक 97.40 लाख हेक्टेयर में हुई रबी फसलों की बुवाई

उत्तर प्रदेश में धान बेच रहे किसानों के लिए राहत

क्रय केंद्रों पर धान लाने वाले किसानों के लिए सरकार ने राहत दी है. अब क्रय केंद्र प्रभारी धान खरीदते समय मानकों का हवाला देकर धान न खरीदने के लिए इन्कार नहीं कर सकेंगे. किसानों को क्रय केंद्रों पर धान बिक्री के लिए पूरा मौका दिया जाएगा. यहां तक कि किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर भी सुखा सकेंगे.

English Summary: new figures of kharif paddy procurement released by government, purchasing center in-charge will not be able to cite standards for procurement Published on: 12 November 2022, 06:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News