1. Home
  2. ख़बरें

किसानों की फसलों के लिए ये कार्य सुरक्षा कवच का करेंगे काम

पहाड़ी राज्यों में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए इस बढती ठंड में फसलों के लिए सुरक्षा कवच की जानकारी लेकर आए हैं.

अनामिका प्रीतम
मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए मौजूदा वक्त के लिए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी की गई है
मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए मौजूदा वक्त के लिए एग्रोमेट एडवाइजरी जारी की गई है

देशभर में ठंड तेज हो गई है. पहाड़ी राज्यों में तो तापमान माइनस में जा रहा है. इस बढ़ते ठंड का असर किसानों की फसलों पर भी पड़ने लगा है. ऐसे में पहाड़ी राज्यों के किसानों को इस रबी सीजन में फिलहाल कौन से कार्य कर लेने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए, इसकी जानकारी आपको इस लेख में देने जा रहे हैं. जी हां, हम आपको इस लेख मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए मौजूदा वक्त के लिए जारी एग्रोमेट एडवाइजरी की जानकारी लेकर आए हैं.

शिमला और सोलन के किसानों के लिए जरूरी सलाह

पालकधनिया और मेथी- खेत से खरपतवार निकालने के लिए प्रत्येक कटाई के बाद फसलों की सिंचाई के बाद उथली गोडाई करनी चाहिए.

सब्जियों की फसलें- वर्तमान मौसम में दीमक फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचा सकता है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे क्लोरोपाइरीफॉस 20 ईसी 4 मिली/लीटर पानी का छिड़काव करें. इसके साथ ही वे कीटों की आबादी पर नियंत्रण रखने के लिए लाइट ट्रैप का उपयोग करें.

गेहूं (निचली पहाड़ियों)- किसानों को सलाह दी जाती है कि वे गेहूं की फसल में गुल्ली डंडा के कीट की निगरानी करें. संक्रमण की स्थिति मेंपहली सिंचाई के बाद बुवाई के 30-35 दिनों तक 160 ग्राम टोपिक 15 डब्ल्यूपी (क्लोडिनाफॉप) / 400 मिली एक्सियल 5 ईसी (पिनोक्साडेन*) को 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

गुलाबी तना छेदक कीट के लिए गेहूं की फसल की नियमित निगरानी करें. गुलाबी तना छेदक आमतौर पर गेहूँ की फसल पर अंकुर अवस्था में हमला करता है.

प्राकृतिक खेतीप्राकृतिक खेती करने वाले किसान कीट के हमले को नियंत्रित करने के लिए मौसम साफ और धूप होने पर अग्निस्त्रब्रह्मास्त्रनीमस्त्र और दशपर्णी सन्दूक का 2.5 प्रतिशत साप्ताहिक अंतराल पर छिड़काव करें.

पशु- पशुपालक किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पशुओं के लिए दानेदार आहार में विटामिन ई 50 ग्राम प्रतिदिन मिलायें. पशुओं में अपरा रोग के नियंत्रण के लिए उन्हें सूखी और हरी घास का मिश्रण दें. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे बच्चों को रात के समय ढक कर ठंड से बचाएं और दिन के समय कुछ धूप दें.

लाहौल स्पीति और किन्नौर के किसानों के लिए जरूरी जानकारी

सेब- मिट्टी परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला में भिजवाएं. नई पौधरोपण के लिए गड्ढे खोदते रहें. सेब की क्यारियां खोदकर जड़ भेदने वाले कीड़ों को इकट्ठा कर मार दें. उसके बाद क्लोरपाइरीफॉस (20 ईसी) 500 मिली प्रति 100 लीटर पानी में घोल बनाकर सिंचाई करें.

जानवर- ठंडे तापमान के दौरान पशुओं को पीने के लिए गुनगुना चारा और पानी देना चाहिए.तापमान कम होने की स्थिति में पशुओं के लिए कृत्रिम रोशनी और गर्माहट की पर्याप्त व्यवस्था करें. कमजोर और बीमार पशुओं को ठंड से बचाने के लिए टाट के कपड़े से ढक देना चाहिए. साथ ही रात के समय सभी पशुओं को ढके हुए आश्रय में रखना चाहिए. यदि पशुओं को अभी तक एफएमडीहेमोरेजिक सेप्टीसीमियाब्लैक क्वार्टरएंटरोटॉक्सिमिया आदि के खिलाफ टीका नहीं लगाया गया हैतो यह इस महीने के दौरान किया जाना चाहिए.

ऊनाहमीरपुरकांगड़ा के ऊपरी हिस्से और चंबा के किसान ध्यान दें

भंडारित अनाज- संग्रहीत अनाज कीटों जैसे राइस वीविललेसर ग्रेन बोरर और राइस मोथ के हमले के लिए मौसम अनुकूल है. अनाज की दुकान के डिब्बे में बिन के बीच में गीले कपड़े में सेल्हपोस (3 जी) या क्विकफॉस (12 ग्राम) या फ्यूमिनो पाउच का एक पाउच रखें और संग्रहीत अनाज के कीटों को नियंत्रित करने के लिए बिन को कुछ समय के लिए एयरटाइट रखें.

गेहूं- गेहूं में रासायनिक खरपतवार नियंत्रण के लिए आइसोप्रोट्यूरोन (75WP) @ 70 ग्राम+ 2,4D (80 WP) @ 50 ग्राम या क्लोडिनाफॉप 24 ग्राम (10WP) या 16 ग्राम (15 WP) प्रति कनाल बुवाई के 35-40 दिनों के बाद छिड़काव करें. यानी 2-3 पत्ती अवस्था क्लोडिनाफॉप स्प्रे के 2-3 दिनों के बाद2,4-डी 50 ग्राम/कनाल लगाएं. एक हेक्टेयर के लिए घोल बनाने के लिए 30 लीटर पानी का प्रयोग करें.

सरसों की फसल- सापेक्षिक आर्द्रता को ध्यान में रखते हुए सफेद रतुआ के हमले से बचने के लिए किसानों को सरसों की फसल की निगरानी की सलाह दी जाती है. यदि संक्रमण अधिक हो तो डाइथेनएम-45 @ 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि सरसों की फसल में एफिड के हमले की निगरानी करें.

चारा- रबी सीजन के चारे के लिए पहले से बोई गई बरसीमल्यूसर्न और जई पर इंटरकल्चरल ऑपरेशन की भी सलाह दी गई. घास के मैदानों में लैंटाना के खरपतवारों को काटा जा सकता है ताकि सितंबर के दौरान पुनर्जीवित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए 1% ग्लाइफोसेट का छिड़काव किया जा सके.

सब्ज़ियां

सब्जियों में खरपतवार निकालने के लिए इंटरकल्चरल ऑपरेशन की सलाह दी जाती हैवर्तमान मौसम में दीमक फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचा सकती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी 4 मिली/लीटर पानी का छिड़काव करें. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे कीटों की संख्या पर नियंत्रण रखने के लिए प्रकाश प्रपंच का प्रयोग करें. इससे उपयोगी कीड़ों को कम नुकसान होता हैलाइट ट्रैप बनाने के लिए गिलास के ऊपर एक बल्ब लगाना चाहिए (या तो प्लास्टिक या टिन) में पानी और मिट्टी के तेल की कुछ बूंदों का मिश्रण होता हैकीट प्रकाश की ओर आकर्षित होकर घोल में गिरकर मर जाते हैं.

बागवानी

बड यूनियन के नीचे दिखाई देने वाली नई वृद्धि को काटा जा सकता है. आड़ू में पेड़ के तने से गोंद निकल रहा हैनियंत्रण के लिए प्रभावित क्षेत्र में बोर्डेक्स पेंट लगाया जा सकता है. पौधों की घाटियों को खरपतवारों से मुक्त रखें.

फूलों की खेती

वर्तमान मौसम की स्थिति में गुलाब का प्रशिक्षण और छंटाई के साथ-साथ इंटरकल्चरल संचालन किया जाना चाहिए.

फसल को फफूंद से बचाने के लिए कटे हुए हिस्से पर बाविस्टिन का लेप लगाएं. पॉली हाउस में थ्रिप्स और माइट्स के हमले के नियंत्रण के लिए रोगर 20 मिली को 10 लीटर पानी में मिलाकर थ्रिप्स के लिए और बीटल के लिए डाइक्लोफोल 20 मिली 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

टैगेट में थ्रिप्स को नियंत्रित करने के लिए रोगर 20 मिली को 10 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.

English Summary: These works will work as a protective shield for the crops of the farmers. Published on: 21 December 2022, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News