1. Home
  2. ख़बरें

प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 में कृषि क्षेत्र से जुड़ें इन लोगों को मिला सम्मान

हिमाचल प्रदेश के सोलन में प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 (PROGRESSIVE AGRI LEADERSHIP SUMMIT 2021) 18 दिसंबर से बड़े हषोल्लाष के साथ मनाया जा रहा है. यह सम्मेलन डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहा है.

प्राची वत्स
प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021
प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021

हिमाचल प्रदेश के सोलन में प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 (PROGRESSIVE AGRI LEADERSHIP SUMMIT 2021) 18 दिसंबर को बड़े हषोल्लाष के साथ मनाया जा रहा है. यह सम्मेलन डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहा है. आपको बता दें कि यह शिखर सम्मलेन प्रगतिशील किसानों को उनके क्षेत्र में पाई सफलता हाासिल करने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है.

आज के समय में जिस तरह की खेती, किसानों द्वारा की जा रही है या जिस तरह का बदलाव हमारे समाज में कृषि व्यवस्था को लेकर देखा जा रहा है. वो एक तरह से हम सबके के लिए चुनौती है. कैसे उसको फिर से पटरी पर लेकर आएं. वहीं, हमारे समाज में कुछ बुद्धिजीवी लोग भी हैं जो आज भी कृषि व्यवस्था को लेकर काफी सजग हैं.

जैसा कि आप सभी ने पहले भी देखा होगा कि कैसे कृषि जागरण किसानों की सफलता की कहानी को सबके सामने लाने का काम करता है. कृषि जागरण का ये मानना है कि ऐसे किसानों को सबके सामने लाना जरुरी है. तभी दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगी.

प्रोग्रेसिव फार्मर्स की बात करें, तो आज के समय में ये ना सिर्फ खुद की मदद कर रहे हैं आय को बढ़ाने में बल्कि दूसरों के लिए उदहारण भी पेश कर रहे हैं कि कैसे बढ़ती आबादी और सिमटती जमीनों की समस्या से कैसे निज़ात पाया जाए. आपको बता दें कि आने वाले समय में जैसे-जैसे आबादी बढ़ेगी वैसे-वैसे अनाज की कमी हम सबके सामने होगी. इस समस्या को दूर करने के लिए कई किसान प्रोग्रेसिव फार्मिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं. वहीँ इसको और आगे लेकर जाने के लिए और ऐसे ही प्रोग्रेसिव फार्मर्स के साथ-साथ अन्य लोगों जो इस दिशा में कुछ अलग कर रहे हैं, उनको आज पुरस्कृत किया जा रहा है.

आपको बता दें कि प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 में कुल 43 अवार्ड की केटेगरी शामिल की गयी है. इसके तहत समाज के अलग-अलग लोगों को जो कृषि से खुद को जोड़ कर रखा है उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. आइये बताते हैं कि आज हिमाचल के ठंडे वातावरण को जवलनशील बनाने के लिए प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 में क्या होने जा जा रहा और किसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

 

अवार्ड केटेगरी

अवार्ड सब-केटेगरी

अवार्डीस

 

 

 

 

 

 

 

 

राज्य पुरस्कार

जैविक खेती में अग्रणी

कृषि विभाग

सरकार उत्तराखंड

मृदा स्वास्थ्य में अग्रणी

कृषि विभाग

सरकार हिमाचल प्रदेश

फसल अवशेष में नेता

प्रबंध

कृषि और किसान विभाग

कल्याण सरकार. पंजाब

जोखिम प्रबंधन में अग्रणी

कृषि और किसान विभाग

कल्याण सरकार. हरियाणा

एफपीओ प्रमोशन में लीडर

कृषि विभाग

सरकार, राजस्थान

ब्रांड विकास में सर्वश्रेष्ठ पहल

हरियाणा कृषि उद्योग निगम

लिमिटेड सरकार. हरियाणा

कृषि में सर्वश्रेष्ठ पहल

मार्केटिंग और पैकेजिंग

हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद

मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड

सरकार, हिमाचल प्रदेश

केसर में सर्वश्रेष्ठ पहल

प्रचार और उत्पादन

कृषि और किसान विभाग

कल्याण सरकार, कश्मीर

बेस्ट इनिशिएटिव इन

पशु स्वास्थ्य

पशुपालन विभाग

सरकार उत्तर प्रदेश

 

 

 

शैक्षिक संगठन

(Educational Organization)

सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालय

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय और

प्रौद्योगिकी पंतनगर (उत्तराखंड)

सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालय

कृषि महर्षि विभाग

मार्कंडेश्वर (डीम्ड यूनिवर्सिटी)

लैब टू फार्म में सर्वश्रेष्ठ संस्थान

अनुसंधान / प्रबंधन

भाकृअनुप-अटारी, लुधियाना

 

 

 

 

 

 

कॉर्पोरेट: कृषि और संबद्ध क्षेत्र

 

प्रौद्योगिकी प्रवर्तक

क्रॉपइन टेक्नोलॉजी

समाधान प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु

स्टार्टअप

कृषि बेस्ट सीड्स प्रा। लिमिटेड, पुणे

स्टार्टअप

इरिलिंक ड्रिप सिंचाई

उद्योग, गुजरात

आधारभूत संरचना

हर्षना एग्रोटेक

मशीनरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा

इनपुट

पारिजात इंडस्ट्रीज (इंडिया)

प्रा. लिमिटेड, अंबाला

इनपुट

रैलिस इंडिया लिमिटेड

प्रसंस्करण

पंजाब राज्य सहकारी दूध

प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड

(मिल्कफेड:-वेरका)

प्रसंस्करण

मेसर्स बीपी एग्रो केमिकल्स,

काशीपुर, उत्तराखंड

प्रसंस्करण

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड

चीनी व्यवसाय

ई- मार्केट प्लेस

देहात, गुरुग्राम

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रगतिशील किसान/गांव

वर्ष का कृषि उद्यमी

श्री, अनुपाल चौहान, एएफसी फ्रूट्स एंड

सब्जियां, शिमला (हि.प्र.)

हाई-टेक इंटीग्रेटेड फार्म

डॉ. जयपाल तंवर निवासी आसन खुर्द,

जिला-पानीपत, हरियाणा

वर्ष का मधुमक्खी रक्षक

श्री, जसवंत सिंह तिवाना,

तिवाना बी फार्म,

दोराहा, पंजाब

आधुनिक डेयरी फार्म

श्री, जगदीप सिंह, असल फिरोजपुर,

पंजाब

राइजिंग ईश किसान

श्री,अजय सिंह,

गांव बेलो (गोरखपुर),

उतार प्रदेश

वर्ष का पोल्ट्री फार्म

श्री, नवल गर्ग, एसके पोल्ट्री फार्म,

लोंगोवाल रोड, बरनाला

वर्ष का मशरूम उत्पादक

श्री, अमित कुमार शर्मा,

गांव कोतवाल आलमपुर, उत्तराखंड

उत्कृष्टता बागवानी गांव

ग्राम पंचायत मनौली,

जिला सोनीपत, हरियाणा

इमर्जिंग बी कीपर ऑफ द ईयर

श्री। गोबिंदर सिंह, लुधियाना,

पंजाब

उभरते प्रगतिशील किसान

श्री, सुरेश कुमार

उभरते प्रगतिशील किसान

उभरते प्रगतिशील किसान

 

 

 

 

 

 

 

किसान उत्पादक संगठन

एफपीओ सशक्तिकरण

महिला किसान

सखी महिला दुग्ध उत्पादक

कंपनी लिमिटेड, अलवर, राजस्थान

वर्ष का बाज़ारिया

पायस मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,

जयपुर, राजस्थान

इमर्जिंग एफपीओ ऑफ द ईयर

त्रिसागर किसान निर्माता

कंपनी लिमिटेड, उत्तर प्रदेश

सबसे तेजी से बढ़ने वाला एफपीओ

नीलोखेड़ी किसान उत्पादक

कंपनी लिमिटेड, करनाल

कृषि पत्रकारिता पुरस्कार

(जागरूकता और समाधान उन्मुख)

डिजिटल मीडिया में उत्कृष्टता

कृषि जागरण

प्रिंट मीडिया में उत्कृष्टता

श्री, विपिन सैनी (महानिदेशक)

सूर्यरक्षा फाउंडेशन, फरीदाबाद

सरकारी संगठन/पीएसयू

कृषि विपणन

पंजाब कृषि निर्यात निगम,

चंडीगढ़

अकादमिक में उत्कृष्टता

डॉ जीसी शर्मा, कुलपति,

शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय

कृषि विज्ञान और

प्रौद्योगिकी, जम्मू

कृषि भैवशाय रतन पुरस्कार

आईसीएआर-केंद्रीय संस्थान के लिए

भैंसों पर शोध

English Summary: These people will be honored at the Progressive Agriculture Leadership Summit 2021 Published on: 18 December 2021, 02:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News