1. Home
  2. ख़बरें

CNG से चलने वाली ये कारें देती हैं ज्यादा माइलेज, जानिए कीमत और फीचर

भारत में बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी से निवेदन करते हुए कहा था कि जल्द ही पेट्रोल-डीज़ल वाली गाड़ियों को छोड़ CNG, BIO-GASS या ETHANOL को अपनाएं.

प्राची वत्स
cng
CNG Tank

भारत में बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी से निवेदन करते हुए कहा था कि  जल्द ही पेट्रोल-डीज़ल वाली गाड़ियों को छोड़ CNG, BIO-GASS या ETHANOL को अपनाएं. भारत में भले ही पेट्रोल-डीजल कारें बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन इनसे हमारे वातावरण में प्रदूषण की मात्रा काफी तेज़ी से बढ़ रही है.

भारत में भले ही पेट्रोल-डीजल कारें बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन इनसे हमारे वातावरण में प्रदूषण की मात्रा काफी तेज़ी से बढ़ रही है. जिस वजह से हमे कई तरह की बीमारियों का सामना करना पर रहा है.आने वाले दिनों में अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी अब कार मालिकों के लिए सिर दर्द बनती जा रही है. बढ़ती पेट्रोल की कीमतों ने सबको बेबस कर दिया है. ऐसे में बहुत से लोगों ने या तो अपनी कार का इस्तेमाल करना कम कर दिया है, या फिर वो सीएनजी कार चलाने को मजबूर हैं.

ऐसे में अगर आपको भी हर महीने पहले से ज्यादा रकम पेट्रोल-डीजल भरवाने पर खर्च करनी पड़ रही है, तो आज हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसी खबर है जिससे आपकी दिक्कत कम हो सकती है. दरअसल आज हम आपको भारत में मिलने वाली बेहद किफायती सीएनजी (CNG) कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रदूषण भी नहीं करती हैं साथ ही साथ इन्हें चलाने का खर्च भी काफी कम है.

Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio कार की बात करें तो यह एक CNG कार है वहीं इसका माइलेज 30.47 km/kg  है. Celerio  भारत में मिलने वाली एक बेहद ही सस्ती कार है. जिसको चलाने का खर्च काफी कम है साथ ही इसका मेंटेनन्स भी काफी सस्ता है. Maruti Suzuki Celerio CNG  में 1.0-लीटर का इंजन दिया जाता है जो 57 पीएस की मैक्सिमम पावर और 78  न्यूटन मीटर का पिक डार्क जनरेट करने में सक्षम होता है.अगर आप इस कार का सीएनजी मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको VXI और VXI(O) वेरिएंट खरीदना पड़ेगा. जिस की शुरुआती कीमत 5,95,000 रुपये है.

Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR  सालों से यहां के सड़कों पर रफ़्तार भरती हुई नजर आ रही है. गाड़ी के इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जो 57 PS की मैक्सिमम पावर और 78 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्च जनरेट करता है. इस कार का माइलेज 32.52 km/kg  है. अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपको LXI और LXI(O) वेरिएंट में अवेलेबल मिलेगा. जिसकी कीमत 5,83,000 रुपये से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Alto

Maruti Suzuki  की ऑल्टो को आज भी देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं, इसकी सीएनजी अवतार की भी काफी ज्यादा डिमांड है. आपको बता दें कि इस कार में 0.8 लीटर का इंजन दिया जाता है जो 40 PS की मैक्सिमम पावर और 60 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है. अगर बात  माइलेज की करें तो Maruti Suzuki Alto CNG 31.59 km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है. अगर आप ऑल्टो का सीएनजी उतार खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको LXi और LXI(O) मॉडल खरीदना पड़ेगा इसकी कीमत 4,76,000 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: Honda Cars Discount Offer: त्यौहारी सीजन में खरीदें होंडा की ये 4 कार, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट

Hyundai Santro

Hyundai Santro एक पॉपुलर हैचबैक कार है. इस रेंज में हाइली कम्फर्टेबलर गाड़ियों में से एक है.जिसमें 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 7ps की मैक्सिमम पावर और पचासी न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इस कार का माइलेज 30.48 km/kg है. इस कार की शुरुआती कीमत 5,99,900 लाख रुपए है.

English Summary: These CNG powered cars give highest mileage Published on: 20 October 2021, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News