1. Home
  2. ख़बरें

Bank Privatisation: देश के इन बैंकों का नहीं होगा निजीकरण, सरकार ने जारी की नई लिस्ट

Bank Privatisation Latest News: बैंकों को लेकर भारत सरकार की तरफ से बड़ी प्लानिंग करने की तैयारी की जा रही है. इसी सिलसिले में नीति आयोग ने एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि आने वाले समय में किन बैंकों का निजीकरण नहीं होगा.

लोकेश निरवाल
बड़ी खबर! SBI-PNB और कई बैंक नहीं होंगे प्राइवेट?
बड़ी खबर! SBI-PNB और कई बैंक नहीं होंगे प्राइवेट?

जब से यह साल शुरू हुआ है, तब से देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इन्हीं खबरों के साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, देश में बैंकों के निजीकरण को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. इस संदर्भ में नीति आयोग की तरफ से लिस्ट जारी कर दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में यह बताया गया है कि देश के किन-किन बैंकों को सरकार ने निजीकरण करने जा रही है और किन्हें निजीकरण से बाहर रखा जाएगा.

इन बैंकों का नहीं होगा निजीकरण

नीति आयोग के द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, सरकार पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक (Union Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), एसबीआई (SBI) , बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और इंडियन बैंक (Indian Bank) का निजीकरण नहीं करेगी. इसी के साथ आयोग ने नोटिस में यह भी लिखा है कि देश के जो भी बैंक कंसोलिडेशन का हिस्सा था, उन सभी बैंकों का निजीकरण की लिस्ट से बाहर रखा जाएगा.

बैंकों के लिए तैयार होगा प्लान

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह 2 सरकारी बैंकों और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण करने के लिए प्लान तैयार कर रही है. जल्दी ही निजीकरण के प्लान पर काम किया जाएगा. इसी के साथ सरकार ने फाइनेंशियल साल 2022 में लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए तक का विनिवेश का लक्ष्य रखा था.

ये भी पढ़ें: पीएनबी ने जारी किए नंबर, घर बैठे होंगे बैंक के कई काम

2 बैंक होंगे निजीकरण

नीति आयोग के द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, इसमें फिलहाल के लिए देश के दो सरकारी बैंक और एक जनरल बीमा कंपनी को निजीकरण करने का फैसला लेने का विचार किया है. इस संदर्भ में सरकार जल्दी ही अधिक योजना तैयार करेंगी. 

English Summary: These banks of the country will not be privatised, the government released a new list Published on: 04 January 2023, 10:32 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News