1. Home
  2. ख़बरें

September से होने वाले हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी से लेकर किसानों पर पड़ेगा गहरा असर

सितंबर महीने की शुरुआत में अब बस एक दिन बाकी है. ऐसे में हर महीने में कुछ ना कुछ बड़े बदलाव किए ही जाते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि सितंबर महीने में कौन से बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

अनामिका प्रीतम
Rules Change From 1 September
Rules Change From 1 September

सितंबर के महीने का आगमन होने वाला है. ऐसे में हर महीने में कई नियमों में बड़ा बदलाव किया जाता है. जैसे- हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय की जाती हैं.

इसी कड़ी में सितंबर महीने में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. यही नहीं इन नियमों के बदलाव का असर किसानों पर भी पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर महीने में कौन-कौन से बड़े नियमों में बदलाव होने वाला है.

पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan) के लाभार्थी हैं, तो e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 रखी गई है. ऐसे में अगर किसानों ने 31 अगस्त से पहले e-KYC नहीं करवाई हैं, तो उनकी अगली किस्त अटक सकती है

रसोई गैस के दामों में बदलाव

यहां आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने पहली तिथि को रसोई गैस के दामों में बदलाव करती हैं. ऐसे में हो सकता है कि सितंबर में भी रसोई गैस के दामों में बदलाव हो जाए और ये बढ़ जाएं. ऐसे में अगर इसके दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. तो जल्दी से आज ही रसोई गैस बुक करा लें.

ये भी पढ़ें: Bank holidays in September 2022: जल्दी से निपटा लें बैंक के जरूरी काम, सितंबर में 14 दिन रहेंगे अवकाश

PNB KYC अपडेट की आखिरी तारीख

अगर आपका भी खाता देश के बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक में हैं, तो आपके लिए केवाईसी (Know Your Customers) अपडेट कराना अनिवार्य है, क्योंकि पीएनबी ने साफ कर दिया है कि उसके सभी ग्राहकों का केवाईसी जरूर होना चाहिए. इसके लिए बैंक KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 निर्धारित की है.

इसके अलावा नए महीने की एंट्री होते ही टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की संभावना भी है. ऐसे में अगर आपने अब तक ऊपर दिए गए जरूरी काम नहीं किए हैं, तो जल्दी से आज ही निपटा लें. आप इन कामों को घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

English Summary: These 7 big changes will happen from the first date of September, from common man to farmers will have a deep impact Published on: 31 August 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News