1. Home
  2. ख़बरें

Oil Price Fall: खाने के तेल में आई भारी गिरावट, यहां जानें खाद्य तेल की कीमत

अब लोगों को खाना बनाना हुआ और भी सस्ता क्योंकि बाजार में लोगों को अब खाने के तेल की कीमत में मिली राहत की सांस. शनिवार को तेल-तिलहन बाजार में तेल की कीमतों में भारी गिरावट की गई है.

लोकेश निरवाल
खाने के तेल में आई भारी गिरावट
खाने के तेल में आई भारी गिरावट

बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को लिए एक खुशखबरी है. खाद्य तेल की कीमतों में शनिवार को गिरावट देखने को मिली. बता दें कि इस शुक्रवार की रात को शिकागों एक्सचेंज में पामोलिन और सोयाबीन तेल की कीमतों (palmolein and soybean oil prices ) में भी गिरावट आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार (Delhi oilseeds market) में  सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल की कीमतों में लोगों को राहत की सांस दी है. जहां हर तरफ हर एक चींजों के दाम लगातार आसमान को छु रहे हैं, वहीं तेल की कीमतों में गिरावट (fall in oil prices) आने से लोगों के चहरों पर खुशी को साफ देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ेः असली-नकली सरसों के तेल में अंतर करने का तरीका

तेल की कीमतों में गिरावट (fall in oil prices)

इस महंगाई को दौरान बाजार में सरसों की आवक तेजी से बढ़ी गई है, जिस कारण से लोगों को अब बाजार में सरसों के दाने के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. सूत्र के अनुसार शुक्रवार को बाजार में सरसों की करीब 5 लाख बोरी प्राप्त हुई थी और वहीं शनिवार को यह बोरी 7 लाख प्राप्त हुई. जिसके कारण से बाजार में सरसों तेल की कीमतों में लगभग 25 रूपए प्रति क्विंटल कमी गई है. 

बाजार में तेल की कीमतों पर एक नजर (A look at the oil prices in the market)

उत्पाद ( product)

कीमत प्रति क्विंटल ( price per quintal)

सरसों तिलहन

7,475 से लेकर 7,525 रुपये तक

मूंगफली

 6,625 से लेकर 6,720 रुपये तक

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 

15,500 रुपये 

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल

2,570 से लेकर 2,760 रुपये तक

सरसों तेल (दादरी)

15,000 रुपये

सरसों पक्की घानी

2,375 से लेकर 2,450 रुपये तक

सरसों कच्ची घानी

2,425 से लेकर 2,525 रुपये तक

तिल तेल मिल

17,000 से लेकर 18,500 रुपये  तक

सोयाबीन तेल मिल (दिल्ली)

15,800 रुपये 

सोयाबीन मिल (इंदौर)

15,600 रुपये 

सोयाबीन तेल डीगम ( कांडला)

14,400 रुपये 

सीपीओ एक्स ( कांडला)

13,800 रुपये

बिनौला मिल (हरियाणा)

14,950 रुपये 

पामोलिन आरबीडी ( दिल्ली)

15,400 रुपये 

पामोलिन एक्स (कांडला)

14,250 रुपये 

सोयाबीन दाना

7,625 से लेकर 7,675 रुपये तक

सोयाबीन लूज

7,325 से लेकर 7,425 रुपये तक

मक्का खल (सरिस्का)

4,000 रुपये 

English Summary: There has been a huge drop in edible oil Published on: 03 April 2022, 02:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News