1. Home
  2. ख़बरें

Milk Price Hike: दूध की कीमतों में फिर हुई वृद्धि, जानिए प्रति लीटर कितना बढ़ा दाम

पशुपालन करने वाले किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए पंजाब के वित्तमंत्री ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने के निर्णय लिया है. जिसमें उन्होंने दूध की खरीदी में 20 रूपए प्रति फैट के हिसाब से कीमत बढ़ाई है.

स्वाति राव
Milk Price Hike
Milk Price Hike

पंजाब के दूध डेरी किसानों के लिए अच्छी खबर, अब किसानों की आमदनी में होगा बड़ा इजाफा. जी हाँ 1 अप्रैल 2022 से दूध की कीमतों में कुछ बदलाव किये गये हैं, जिससे अब दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है.

दरअसल, पंजाब के सहकारिता एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को होते नुकसान को मदेनाज़र रखते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने का सख्त कदम उठाया है. जिसमें उन्होंने दूध की कीमतों में 20 रुपए प्रति किलो फैट से बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है.

वित्त मंत्रालय ने क्यों उठाया यह कदम (Why did the Finance Ministry take this step?)

दरअसल पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों एवं पशुओं के चारे के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे दूध उत्पादन की स्थिति पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस वजह से मिल्कफैड द्वारा दूध उत्पादों की आर्थिक हालत में सुधार के लिए यह सख्त कादम उठाया गया है.

पहले भी हुई थी दूध कीमतों में वृद्धि (There Was An Increase In Milk Prices Earlier Also)

पशु पालन करने वाले किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी के लिए समय–समय पर दूध की कीमतों में बदलाव किये जाते हैं. आपको बता दें साल 2022 के मार्च महीने में भी मिल्कफेड ने दूध खरीदने के कीमत में 20 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की थी. मिल्कफेड डेयरी धंधे से जुड़े किसानों की समय–समय पर मदद करता है.

इसे पढ़ें - दूध की कीमतों में बदलाव, जानें अब कितने रुपये बढ़ा इसका रेट!

दूध उत्पादकों से की अपील (Appeal To Milk Producers)

इसके अलावा सहकारिता मंत्री ने सभी दूध उत्पादकों से अपील भी की है कि वह वेरका की गांव स्तरीय दूध सहकारी सभाओं के साथ जुड़ कर सहकारिता लहर को और मजबूत करें.

किसानों के लिए दूध डेरी मुनाफे का सौदा (Milk Dairy Profit Deal For Farmers)

किसानों के लिए पशुपालन एक अच्छे आय का श्रोत है. क्योंकि पशुओं के सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि इसके गोबर, गौमूत्र, दूध से बने उत्पाद की बाजर में हमेशा मांग रहती है. इसलिए पशुपालक की आजीविका पशुपालन पर निर्भर रहती है.

English Summary: The price of milk increased from April 1, know what is the new price Published on: 01 April 2022, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News