डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के उत्तरी किवु प्रांत में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन के आधार पर हमले के दौरान मंगलवार, 26 जून को 2 भारतीय शांति सैनिकों सहित संयुक्त राष्ट्र के 3 सैनिक मारे गए. जिसके बाद आज वीर सपूतों का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा.
संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन की ओर से अफ्रीका के कांगो (DRC) में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीमा सुरक्षा बल के मुख्य प्रहरी बाड़मेर के लाल साँवलाराम विश्नोई तथा सीकर के लाल हेड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह का पार्थिव शरीर अपने देश की धरती दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान सेना के अधिकारियों एवं जवानों के साथ अमर शहीदों के पार्थिव देह को कंधा दिया और पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि “विश्व शांति के लिए हिंदुस्तान और राजस्थान ने भारत माता के दो सच्चे और बहादुर सपूतों को खो दिया है.
यह भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas: “या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटकर वापस आऊंगा” – कैप्टन विक्रम बत्रा
आज इन वीरों की पार्थिव देह को इनकी जन्मभूमि रवाना करना मेरे लिए काफी मर्माहत और दुःखद पल है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शहीदों के परिजनों को इस संकट की घड़ी में धैर्य प्रदान करें. जय हिंद! जय हिंद की सेना!”
Share your comments