1. Home
  2. ख़बरें

Delhi liquor policy: दिल्ली में एक के साथ एक मुफ्त शराब अब हो सकती है बंद ?

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल शराब नीति में बदलाव कर नई नीति लागू की थी, जिसमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. क्या अब दिल्ली सरकार की इस नीती में हो सकता है बदलाव.

निशा थापा
New liquor policy will be closed in Delhi or not
New liquor policy will be closed in Delhi or not

देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से शराब नीती को लेकर अटकलें चल रही हैं, ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में फिर से पुरानी शराब नीति लागू हो सकती है. नई शराब नीती 31 जुलाई को खत्म हो रही थी, जिसे लेकर अब सरकार की तरफ से रूख साफ कर दिया गया है. सरकार ने कहा कि अभी एक महीने तक जारी रहेगी नई नीति. यदि पुरानी नीति फिर से वापिस आती है तो राज्य में शराब की कीमतों में भी असर देखने को मिलेगा.

अभी 1 महीने और जारी रहेगी नई नीति

आपको बता दें कि राजधानी में सरकार ने फैसला लिया था कि 1 अगस्त से नई शराब नीति खत्म की जा सकती है. जिसके बाद वाइन शॉप के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें व अफरा तफरी देखने को मिली. स्थिति को देखते हुए सूत्रों के हवाले से खबर आई की राज्य में अब नई नीति 1 महीने और चलेगी.

दिल्ली की पुरानी शराब नीति

  • दिल्ली में पुरानी शराब नीति के तहत राज्य में 864 शराब की दुकानें थींजिनमें 475 चार सरकारी एजेंसियों और 389 निजी कंपनियों द्वारा चलाई जा रही थीं.

  • इस नीति के तहतदिल्ली में 21 ड्राई डे थे, जबकि नई व्यवस्था में शराब की दुकानें केवल तीन दिनों के लिए बंद रहती थीं.

  • शराब की दुकानें खोलने के लिए न्यूनतम क्षेत्र की आवश्यकता नहीं थी.

  • दिल्ली में पुरानी शराब व्यवस्था में कोई छूट नहीं दी गई.

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति

  • आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 16 नवंबर2021 में नई शराब नीति लागू की. जिसमें शहर में शराब बेचने के तरीके को बदला गया और सरकार ने शराब के कारोबार से हाथ पीछे कर लिए और निजी ऑपरेटरों को दुकानें चलाने की अनुमति दी.

यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तिरंगे को दिलाया पहला गोल्ड

  • पहली बारदिल्ली सरकार ने दुकानों को खुदरा ग्राहकों को छूट देने की अनुमति दी और सूखे दिनों की संख्या को 21 से घटाकर तीन कर दिया. इस नीति में शराब की होम डिलीवरी का भी प्रावधान था और पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई थी. लेकिन इन पर अमल नहीं किया गया.

  • नई नीति लागू करने के बाद ठेकेदारों ने एक पर एक फ्री स्कीम भी चलाई है.

English Summary: New liquor policy will continue for 1 month Published on: 31 July 2022, 02:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News