1. Home
  2. ख़बरें

Covid-19 New Symptoms: ज़रूर जानिए कोविड-19 के नए 11 लक्षण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की सूची

दुनियाभर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, साथ ही हर दिन इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी इजाफ़ा हो रहा है. मगर अच्छी बात है कि अब उपलब्ध दवाओं से बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में फेबिफ्लू, डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं आई हैं, जो कि कोविड-19 के इलाज में कारगर साबित बताई जा रही हैं. इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबरें आ रही हैं.

कंचन मौर्य

दुनियाभर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, साथ ही हर दिन इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी इजाफ़ा हो रहा है. मगर अच्छी बात है कि अब उपलब्ध दवाओं से बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में फेबिफ्लू, डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं आई हैं, जो कि कोविड-19 के इलाज में कारगर साबित बताई जा रही हैं. इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबरें आ रही हैं.

इस कड़ी में एक ज़रूरी बात यह है कि एक तरफ कोविड-19 से लोग ठीक हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वायरस का म्यूटेशन भी हो रहा है. यानी यह वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. ऐसे में संक्रमण के लक्षण भी लगातार बढ़ रहे है, साथ ही बदल भी रहे हैं. अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी या ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी एनएचएस की मानें, तो समय के साथ कोविड-19 के लक्षणों में नए लक्षण जुड़ रहे हैं. बता दें कि हमारे देश के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी कोविड-19 के नए 11 लक्षणों की सूची जारी की है.  

कोविड-19 के 4 लक्षण आए थे सामने  

  • तेज बुखार

  • सूखी खांसी, 

  • गले में खराश होना

  • सांस लेने में तकलीफ होना

जानें कोरोना के नए लक्षण

जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे इसके लक्षणों की संख्या भी बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 11 लक्षणों को आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया है. इसमें पहले 4 पहले के लक्षणों के अलावा नए लक्षण शामिल हैं.

  • बदन दर्द

  • सिर दर्द

  • थकान, 

  • ठंड लगना

  • उल्टी आना

  • दस्त

  • बलगम में खून आना

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पहले कहा था कि गंध या स्वाद महसूस न करना पाना कोविड-19 के प्रमुख लक्षण हैं. इसके बाद डब्ल्यूएचओ समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और चिकित्सक अन्य लक्षणों के अध्ययन में जुट गए हैं. इस वक्त वायरस का रूप बदलना वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के लिए एक बड़ी चुनौती दे रहा है.

English Summary: The Ministry of Health has released a list of 11 new symptoms of Covid-19 Published on: 17 July 2020, 08:01 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News