1. Home
  2. ख़बरें

किसान ने 15,000 रुपए की सैलरी पर रखा भालू, खेतों में करता है यह काम

तेलंगाना के एक किसान ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. किसान ने खेतों में फसल की रखवाली के लिए एक भालू किराए पर रख लिया है.

कंचन मौर्य
The farmer hires a bear on a salary of Rs. 15,000
The farmer hires a bear on a salary of Rs. 15,000

हर किसान को बस एक ही चिंता सताती है कि कहीं उनके खेतों में लगी फसल किसी वजह से खराब ना हो जाए. खेती करने वाले किसानों खाद, सिंचाई, रोग- कीट आदि की चिंता सताती ही है, लेकिन एक और बड़ी चिंता है, जो अक्सर किसानों को परेशान कर देती है.

वो यह है कि कहीं उनके खेत में सूअर, बंदर या जंगली जानवर ना घुस जाएं और खेत व फसल को तहस-नहस ना कर दें. अगर देखा जाए, तो किसान हर वक्त अपने खेत की रखवाली नहीं कर सकते हैं,  बस ऐसा ही मौका देखकर जंगली जानवर खेत में घुस जाते हैं और फसल को बर्बाद कर देते हैं.

इसी समस्या से परेशान होकर तेलंगाना के एक किसान ने सूअर, बंदर या जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. जी हां, किसान ने खेतों में फसल की रखवाली के लिए एक भालू किराए पर रख लिया है. यह पढ़कर आपको जरूरी हैरानी होगी, लेकिन यह बात एकदम सच है, तो आइए बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है?

फसलों की रखवाली करने वाला भालू

दरअसल, फसलों की रखवाली करने वाला यह भालू सच का नहीं है, बल्कि किसान ने एक ऐसे शख्स को किराए पर रखा है, जो रोजाना भालू का कॉस्ट्यूम पहनता है और खेत की रखवाली करता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेलंगाना के सिद्धीपेट में रहने वाले किसान भास्कर रेड्डी ने एक शख्स को नौकरी पर रखा है, जो खेत को बंदरों और जंगली सुअरों से बचाने का काम करता है.

ये खबर भी पढ़ें: दो पेड़ों पर लगे 7 आमों की रखवाली कर रहे 4 गार्ड और 6 कुत्ते, जानिए क्यों?

भालू को मिलती है 15 हजार रुपए की सैलरी

भास्कर रेड्डी का कहना है कि खेत में भालू बनकर घूमने के लिए शख्स को प्रतिदिन 500 रुपए देते हैं. बता दें कि इस काम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोग इस काम को मजेदार बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस आइडिया की बहुत तारीफ भी कर रहे हैं.

English Summary: The farmer hires a bear on a salary of Rs. 15,000 Published on: 31 March 2022, 04:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News