1. Home
  2. ख़बरें

विलुप्त हो चुके चिनिया केले की अब विदेश में भी डिमांड, खेती से किसानों को होगी बंपर कमाई

दुनिया में केला बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाला एक प्रमुख फल है. कच्चे केले से सब्जी भी बनाई जाती है. वहीं इसे प्रोसेस कर बनाए गए कई अन्य उत्पाद भी बाजार में मौजूद हैं. केले की तमाम प्रजातियों में चीनिया केला काफी खास है, यही कारण है कि यह भारत के साथ ही अन्य देशों में काफी लोकप्रिय है. इसलिए इसकी खेती भी फायदेमंद मानी जा रही है.

राशि श्रीवास्तव
चिनिया केले की खेती
चिनिया केले की खेती

जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. एक बड़ी आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है.  किसान जमीन को सींचकर ही पेट भरते हैं. कंपनियों की तरह किसानों में भी होड़ रहती है कि अधिक से अधिक उन्नत बीज लाकर अच्छी बुवाई कर सकें. इस होड़ के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. फायदा ये कि  किसान आर्थिक रूप से संपन्न बनते हैं जबकि एक बड़ा नुकसान यह है कि इस होड़ में किसानों ने उन प्रजातियों की बुवाई बंद कर दी जिनकी ग्रोथ बेशक थोड़ी सुस्त है लेकिन सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद हैं. ऐसे में आपको चीनिया केले के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो लगभग विलुप्त हो चुका था पर अब इसकी डिमांड विदेशों में भी है. इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

चिनिया केले को मिला पुर्नजन्म- बिहार के वैज्ञानिकों ने केले की चिनिया प्रजाति को पुनर्विकसित करने का काम किया है. जोकि पिछले कुछ समय से राज्य में अपनी पहचान खो चुका था. यह खाने में टेस्टी और ओषधीय गुणों से भरा था. इसे लोग बड़े चाव से खाते थे. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में 80 फीसदी तक उत्पादन चिनिया केलों का होता था और अब चिनिया केला फिर से अपनी पहचान बना रहा है. 

टिश्यू कल्चर से तैयार की प्रजाति- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने टिश्यू कल्चर की मदद से केले की चिनिया प्रजाति को पुर्नजन्म दिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि चिनिया केले के गुणवत्तायुक्त निरोगी पौधों का कई स्तर पर परीक्षण हो चुका है, अब यह पौधा मिट्टी में लगा दिया गया है.  टिश्यू कल्चर से तैयार हुए पौधे में 13-15 महीने में फल आने लगते हैं और केला भी 30 से 35 किलोग्राम तक आता है. जबकि सामान्य विधि से केले की बुवाई में 16- 17 महीने में फल लगते हैं. 

चिनिया केला के फायदे - चिनिया केला खटटा-मीठा होने के साथ खाने में बेहद टेस्टी होता है. आटा और चिप्स बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह आयरन और पाचन के लिए अच्छा होने के कारण बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है, इसके अलावा गठिया, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, आंखों की बीमारी और इम्यून सिस्टम बूस्ट करने में बेहद कारगर है. इससे किसानों की इनकम भी बढ़ जाएगी.

 ये भी पढ़ेंः वैज्ञानिकों ने केले की लुप्त प्रजाति को किया पुनर्विकसित, अब किसानों की होगी लाखों की कमाई

ऐसे विलुप्त हुई थी केले की प्रजाति- विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार की पहचान चिनिया और मालभोग केले का अंत ऐसे ही नहीं हुआ, यह प्रजाति पनामा बिल्ट नामक बीमारी की चपेट में आ गई थी. 30 साल पहले इतने अच्छे उर्वरक मौजूद नहीं थे. हालांकि किसानों ने थोड़ा बहुत तो केलों को बचाने की कोशिश की लेकिन जब बीमारी नहीं रुकी तो किसानों ने केलों की दूसरी प्रजातियों की बुवाई की ओर रुख कर लिया.

English Summary: The extinct Chiniya Banana is now in demand abroad, farmers will earn bumper from farming Published on: 22 March 2023, 01:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News