1. Home
  2. ख़बरें

Bihar Diwas 2023: 111 साल का हुआ बिहार, जश्न की जोरदार तैयारियां, जानें इतिहास, थीम और महत्व

बिहार आज 111वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसको लेकर राज्य में भव्य तैयारियां की गई हैं, जगह-जगह बड़े-बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसका इतिहास, महत्व और इस बार की थीम…

अनामिका प्रीतम
बिहार का 111वां हैप्पी बर्थडे आज
बिहार का 111वां हैप्पी बर्थडे आज

Bihar Day 2023: बिहार आज, 22 मार्च को अपना 111वां हैप्पी बर्थडे मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मूर्मू सहित कई बड़ी हस्तियों ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राज्य में स्थापना दिवस को लेकर महफिल सज गई है.

बिहार दिवस पर पूरे राज्य में जश्न का माहौल

बिहार दिवस समारोह का आयोजन इस बार तीन दिनों (22 मार्च से 24 मार्च) तक पूरे राज्य में चलेगा. इस मौके पर राजधानी पटना सहित कई शहरों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पटना के गांधी मैदान में भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसमें मशहूर सिंगर जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम, सलमान अली, गजल गायक तलत अजीज, नियाजी बद्रर्स की कव्वाली, कुमुद दीवान, नलिनी जोशी, लोक गायिका डॉ. रंजना झा, नीतू कुमारी नूतन सहित कई हस्तियां शामिल होंगी.

बिहार दिवस 2023 का थीम

हर साल बिहार दिवस एक अलग थीम के साथ मनाई जाती है. ऐसे में इस बार बिहार दिवस 2023 की थीम "युवा शक्ति बिहार की प्रगति" रखी गई है, जिसका अर्थ युवा शक्ति से बिहार की प्रगति है.

बिहार दिवस का इतिहास

बिहार दिवस बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार राज्य के गठन का प्रतीक है. इसका गठन 22 मार्च, 1912 को हुआ था, जब ब्रिटिश सरकार ने बंगाल प्रांत का विभाजन किया था. इसके बाद से हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाने लगा.

ये भी पढ़ेंः बिहार तीन दिन तक मनाएगा अपनी मिट्टी का जन्मोत्सव, 500 ड्रोन दिखाएंगे अपना करतब

बिहार दिवस का महत्व

बिहार दिवस के दिन को राज्य में राजकीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है. इस दिन राज्यभर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह दिन बिहार के लोगों को अपनी संस्कृति, परंपराओं और समृद्ध इतिहास को दुनिया के बाकी हिस्सों में प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. बिहार दिवस हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. ना सिर्फ बिहार राज्य में बल्कि देश के बाकि कोनों और विदेश में भी बिहार के लोग इस दिन को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं.

English Summary: Bihar Diwas 2023: Bihar turns 111, vigorous preparations for celebration, learn history, theme and importance Published on: 22 March 2023, 02:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News