पर्याप्त भंडार के मुकाबले फुटकर व्यपारियों की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के थोक दलहन बाज़ार मसूर दाल कि दामों 30 रुपए प्रति क्विंटल कि भारी गिरावट दर्ज कि गई। हालांकि राज़मा चित्रा को चुनिंदा लिवाली का समर्थन मिला जिससे इसकी कीमत में थोड़ी वृद्धि दर्ज कि गई
बाज़ार से जुडे सूत्रो कि माने तो उत्पादक क्षेत्रो से आवक बढ़ने बाज़ार मे पर्योप्त स्टॉक मौजूद होने अथवा फुटकर व्यापारियों कि कमजोर मांग मसूर दाल कि दामों में गिरावट के मुख्य कारण है।
राष्ट्रीय राजधानी में मसूर छोटी और बोल्ड कि कीमते 30-30 रुपए गिरावट के साथ क्रमश: 3,550-3,800 रुपए और 3,700- 3,850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
भानु प्रताप
कृषि जागरण
Share your comments