देश के हर राज्य के प्रसिद्ध अचार, खानपान, कृषि आधारित शुद्ध खाद्य सामाग्री के लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब यह सब चीजें आपको राजधानी दिल्ली में एक ही जगह पर मिल जाएंगी. बता दें कि पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में दिल्ली का पहला कृषि हाट शुरू हो चुका है, जहां पर आप आप देश के विभिन्न राज्यों के किसानों की कड़ी मेहनत से बने उत्पाद खरीद सकते हैं. हालांकि अभी यहां पहुंचे किसानों को ग्राहकों को इंतजार है.
दिल्ली का कृषि हाट
दैनिक जागरण के अनुसार, दिल्ली कृषि हाट में पहुंचे किसानों का कहना है कि अभी इस हाट के बारे में दिल्ली तो क्या आसपास के लोगों को भी पता नहीं है. ऐसा लग रहा है हाट चुपके से शुरू कर दिया गया हो, जबकि जमाना प्रचार प्रसार का है.
कृषि हाट में क्या है खास
कृषि हाट में आपको हर राज्य के प्रमुख खाद्य उत्पाद देखने को मिलेंगे. यहां पर लगे स्टॉल में शक्कर व खांड के कई उत्पाद, गुड़ से बने कई उत्पाद, हर प्रकार के अचार, श्री अन्न से बने कई प्रकार के उत्पाद आदि हैं.
दिल्ली कृषि हाट
वर्ष 2018 में पूसा परिसर में तत्कालिन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह की उपस्थिति में कृषि हाट की आधारशिला रखी गई थी, जिसके बाद अब यह संचालित किया जा रहा है. बता दें कि यह कृषि हाट 2.5 एकड़ जमीन में बना हुआ है. इस हाट में 60 स्टॉल है जिसमें से 25 स्टॉल आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन इसमें से अभी 6 स्टॉल ही शुरू हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों को मिलेगी बीज से लेकर बाज़ार तक की सुविधा
सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई प्रयास कर रही है. इस प्रयास के बाद आम लोगों के लिए सुविधा तो हो ही रही है, साथ में किसानों को भी लाभ मिलेगा.
Share your comments