1. Home
  2. ख़बरें

New Zealand earthquake: न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता के भूकंप के बेहद तेज झटके आए, सुनामी का अलर्ट जारी

न्यूजीलैंड में आज गुरुवार सुबह बेहद शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप गई है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है.

अनामिका प्रीतम
न्यूजीलैंड में तुर्की की तरह कांपी धरती
न्यूजीलैंड में तुर्की की तरह कांपी धरती

न्यूजीलैंड में आज गुरुवार,16 मार्च की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है. भूकंप के बाद न्यूजीलैंड मे सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया. यूएसजीएस ने कहा है कि गुरुवार को न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. न्यूजीलैंड की धरती आज सुबह 8.56 बजे भूकंप के तेज झटके से कांप उठी.

न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का अनुमान 10 किमी (6.21 मील) की गहराई में लगाया गया था. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यूएस सूनामी वार्निंग सिस्टम ने 300 किमी के दायरे में आसपास के निर्जन द्वीपों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः तुर्की में 7.8 तीव्रता का आया भूकंप, 200 लोगों की मौत, कई इमारतें गिरीं, देखें भयानक तस्वीरें

हालांकि, राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इस सुनामी से न्यूजीलैंड के लिए कोई खतरा नहीं है.

English Summary: New Zealand earthquake: Strong tremors of 7.1 magnitude earthquake in New Zealand, tsunami alert issued Published on: 16 March 2023, 12:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News