देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से परेशान होकर आम जनता अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में कंपनी भी अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उत्पादों को तैयार कर रही है.
भारतीय बाजार में ऐसी कई कंपनी हैं, जो बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को तैयार करती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों ने Tigor iCNG कार का नया XM वेरिएंट लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि अब तक का यह सीएनजी में सबसे सस्ता वेरिएंट (Cheapest variant in CNG) है.
Tata की नई CNG कार के फीचर्स (Features of Tata's new CNG car)
-
इस मॉडल में ग्राहकों को 1199 cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है, जो 72.40bhp तक की पावर और 95nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.
-
Tigor iCNG कार का सर्टिफाइड माइलेज 26.49 km/kg तक है.
-
इसके अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है, जो इस कार को बाकी कारों से अलग बनाती है.
-
इसमें आपको 4 स्पीकर सिस्टम, हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जाते हैं.
-
अगर आप इस कार को खरीदते हैं, तो इसमेंआपको 4 कलर का ऑप्शन दिए जाते हैं. ओपल वाइट, डेटोना ग्रे, एरिजोना ब्लू और डीप रेड कलर.
-
इस कार की सबसे अच्छी खासियत यह है कि टाटा की इस कार में पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी तीनों ऑप्शन उपलब्ध हैं.
देश में 75 फीसदी तक खरीद रहे CNG वर्जन
CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़े लोगों को देखते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में सेल्स, मार्केटिंग और पर्सनल केयर के वाइस प्रेसिडेंट, राजन अंबा ने कहा कि टिगोर मॉडल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट है.
एक रिपोर्ट से पता चला है कि देश में 75 फीसदी तक ग्राहक iCNG वेरिएंट के लिए आ रहे हैं. आगे उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए प्रोडक्ट के जुड़ने से कैटेगरी और सीएनजी के क्षेत्र में कंपनी का विस्तार और भी अधिक होगा.
Tigor iCNG कार की कीमत (Tigor iCNG Car Price)
भारतीय बाजार में Tigor iCNG कार की कीमत लोगों के लिए बेहद किफायती है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट की कीमत लगभग (Tata Tigor XM iCNG) की कीमत 7,39,900 लाख रुपये तक है.
Share your comments