1. Home
  2. ख़बरें

टाटा संस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के अध्यक्ष, जानिए मिशन और विज़न

जब एयरलाइन सरकार के नियंत्रण में थी, तब तीन कार्यकारी निदेशक सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थे, जो अभी भी एयर इंडिया के बोर्ड में कार्यरत हैं. टाटा समूह ने इस साल 27 जनवरी को एयरलाइन का अधिग्रहण किया, और अभी तक एक पुनर्गठित निदेशक मंडल की घोषणा नहीं की है.

प्राची वत्स
एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के अध्यक्ष
एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के अध्यक्ष

टाटा संस (Tata Sons) के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को पिछले सप्ताह आयोजित एयरलाइन की बोर्ड बैठक में एयर इंडिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसकी पुष्टि टाटा संस के प्रवक्ता ने की है. “श्री चंद्रशेखरन को पिछले सप्ताह अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था.

इस मामले पर विचार करने हेतु एक और बोर्ड बैठक हुई, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एयरलाइन के प्रबंध निदेशक और सीईओ के लिए नए नाम की घोषणा जल्द की जा सकती है.

जब एयरलाइन सरकार के नियंत्रण में थी, तब तीन कार्यकारी निदेशक सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थे, जो अभी भी एयर इंडिया के बोर्ड में कार्यरत हैं. टाटा समूह ने इस साल 27 जनवरी को एयरलाइन का अधिग्रहण किया, और अभी तक एक पुनर्गठित निदेशक मंडल की घोषणा नहीं की है.

चंद्रशेखरन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सहित कई अन्य टाटा समूह की कंपनियों के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम करते हैं. उन्हें पिछले महीने टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में और पांच साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था.

फरवरी में, एयर इंडिया के कर्मचारियों को अपना पहला संबोधन देते हुए चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के बदलाव के लिए मंच तैयार किया, और नए प्रबंधन के लिए चार मुख्य क्षेत्रों के साथ एक रोडमैप तैयार किया:

  • “सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा" प्रदान करना

  • एयर इंडिया को "दुनिया में सबसे तकनीकी रूप से उन्नत एयरलाइन" बनाना

  • विमान का उन्नयन, नया बेड़ा लाना और एयरलाइन के नेटवर्क का विस्तार करना.

  • इन-फ्लाइट और ऑफ-फ्लाइट आतिथ्य सुनिश्चित करना "सर्वश्रेष्ठ" है.

ये भी पढ़ें: ये रहा विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री, जानिए इसकी खासियत और कैसे होगा किसानों के लिए फायदेमंद

पिछले साल अक्टूबर में टाटा समूह एयर इंडिया के 100% (बजट एयरलाइन, एयर इंडिया एक्सप्रेस में एयरलाइन की 100% हिस्सेदारी और ग्राउंड हैंडलिंग फर्म एआई-एसएटीएस में 50% हिस्सेदारी सहित) के लिए बोली लगाने वाले के रूप में उभरा था. 18,000 करोड़ रु. की राशि में से टाटा को 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज लेना था और 2,700 करोड़ रुपये सरकार को नकद में देना था.

English Summary: Tata Sons’ chief N Chandrasekaran appointed as Air India chairman Published on: 15 March 2022, 04:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News