देश की टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा. अगर आप भी टाटा मोटर्स की कारों के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टाटा कंपनी ने देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का खिताब अपने नाम हासिल कर लिया है.
इस साल कंपनी देश में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में अपने एक बेहतरीन मॉडल का नाम दर्ज कराया है. जिसका नाम Tata Nexon है. जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. क्योंकि Nexon EV एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. जो आम लोगों के लिए बेहद किफायती साबित हो रही है.
आपको बता दें कि, Tata Nexon इस साल बिकने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर है. देखा जाए तो साल 2022 में लोगों ने एसयूवी को भी बेहद पसंद किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने में Tata Nexon की बिक्री भारतीय बाजार में 12,259 यूनिट्स तक रही है. जो पिछले साल की तुलना में लगभग 55 प्रतिशत ज्यादा है.
नेक्सॉन के 4 नए वेरिएंट
कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा और पसंदों को मद्दे नजर रखते हुए नेक्सॉन के 4 नए वेरिएंट को पेश किया है. इन वेरिएंट के साथ ही कंपनी रंजनगांव स्थित प्रोडक्शन प्लांट से नेक्सॉन की 3 लाख यूनिट का उत्पादन करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है. टाटा नेक्सन को लेकर कंपनी का कहना है कि, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम और एयर प्यूरीफायर फीचर्स इस कारों को बेहद खास बनाती है और साथ ही नेक्सॉन के मॉडल में नई रॉयल ब्लू पेंट योजना को भी शामिल किया गया है.
इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सन के फीचर्स (Features of Electric Tata Nexon)
-
टाटा नेक्सन में 5लीटर टर्बो-डीजल इंजन और साथ ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आपको देती है.
-
इसके अलावा इस कार में 110hp पावर का बेहतरीन इंजन दिया गया है. जो इसमें आउटपुट जनरेट उत्पन्न करता है.
-
टाटा नेक्सन में आपकी सुविधा के लिए नई तकनीकों के साथ तैयार किया गया गियरबॉक्स दिया गया है.
-
इस कार में मैनुअल स्पीड 6और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन स्पीड भी 6 दी गई है.
-
इसके अलावा अब TATA NEXON की इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजारों में धूम मचाती नजर आ रही है.
इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सन की कीमत (Electric tata nexon price)
टाटा नेक्सन (tata nexon) को कंपनी ने ग्राहकों के बजट के अनुसार तैयार किया है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सन की कीमत (Electric tata nexon price) लगभग 7.39 लाख से लेकर 13.73 लाख रुपए तक है. यह कार बाजार में अन्य कई बेहतरीन कारों को बराबर का टक्कर दे रही है.
Share your comments