1. Home
  2. ख़बरें

राशनकार्ड धारकों को नए साल का तोहफा, मिलेंगे 1000 रुपये

तमिलनाडु सरकार राशन कार्ड धारकों को तोहफा देने वाली है, प्रदेश सरकार राशनकार्ड धारकों को जनवरी में 1 हजार रुपये देगी.

दिव्यांशु कुमार राव

केंद्र सरकार राशनकार्ड धारकों (Ration Card holder) को एक बड़ी खुशखबरी देनी वाली है. सरकार की ओर से लोगों को जनवरी महीने में 1000-1000 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

बता दें केंद्र सरकार (Central Government) के अलावा राज्य सरकार भी गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसी योजनाएं समय-समय पर चलाती रहती हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य के लोगों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के खाते में पैसे भेजने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है.

सीएम एम.के. स्टालिन ने अपने आदेश में कहा कि अगले महीने में पड़ने वाले पोंगल त्योहार पर राशन कार्डधारकों को 1000-1000 रुपये दिया जाएगा. सरकार की इस योजना के तहत हर साल पोंगल के मौके पर गरीबों को कुछ राशि दी जाती है. साथ ही उपहार के रूप में चावल, चीनी जैसे सामान भी दिए जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक सरकार सभी राशकार्ड धारकों को 1000 रुपये देने के अलावा उपहार में चावल भी वितरित करेगी. बता दें यह आदेश श्रीलंका पुनर्वास शिविरों में रह रहे परिवारों पर भी लागू होगा.

तमिलनाडु सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के 2.19 करोड़ राशन कार्ड कार्ड धारकों को होगा. सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 2356.67 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. सीएम स्टालिन दो जनवरी को प्रदेश में पोंगल उपहार योजना शुरू करेंगे और 15 जनवरी को यह त्योहार मनाया जाएगा.

बता दें कि साल 2015 में राज्य सरकार ने लोगों को उपहार में बैग दिए थे. वहीं, साल 2019 में जरूरतमंदों को 1000 रुपये की नकद दिए गए थे. वहीं, साल 2020 में यह राशि बढ़कर 2500 रुपये हो गई और 2021 में 2500 रुपये की नकद लोगों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे.

English Summary: Tamil Nadu Government will gives 1000 rs to Ration Card Holder Published on: 28 December 2022, 05:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News