1. Home
  2. ख़बरें

टैग्रोस केमिकल्स ने बेयर के फ्लुबेंडियामाइड (FLB) व्यवसाय से संबंधित वैश्विक परिसंपत्तियों के अधिग्रहण की घोषणा

टैग्रोस केमिकल्स इंडिया ने बेयर के फ्लुबेंडियामाइड (FLB) व्यवसाय से जुड़ी वैश्विक परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया है. इस सौदे से टैग्रोस की 25 से अधिक देशों में पहुंच बढ़ेगी, डायमाइड सेगमेंट मजबूत होगा और Arqivo के तहत B2C फॉर्मुलेशन कारोबार में प्रवेश होगा.

KJ Staff

Tagros केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बेयर एजी के फ्लुबेंडियामाइड (“FLB”) सक्रिय घटक व्यवसाय से संबंधित वैश्विक परिसंपत्तियों के अधिग्रहण हेतु एक निर्णायक समझौते में प्रवेश किया है. यह अधिग्रहण लैटिन अमेरिका (LATAM), यूरोप–मध्य पूर्व–अफ्रीका (EMEA) और एशिया–प्रशांत (APAC) क्षेत्रों में लागू होगा.

इस लेन-देन के तहत, टैग्रोस सक्रिय घटक से संबंधित सोलो एवं मिश्रित फॉर्मुलेशन्स के साथ-साथ व्यवसाय से जुड़ी व्यापक परिसंपत्तियां प्राप्त करेगा. इनमें ट्रेडमार्क (BELT, FAME, FENOS, FENOS QUICK, BELT EXPERT और TIHAN), उत्पाद पंजीकरण एवं पंजीकरण डेटा, उत्पाद संबंधी जानकारी, फॉर्मुलेशन नॉ-हाउ, तकनीकी जानकारी तथा FLB व्यवसाय से जुड़ी इन्वेंट्री शामिल हैं.

यह रणनीतिक अधिग्रहण टैग्रोस को 25 से अधिक देशों के बाजारों तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे उसकी वैश्विक उपस्थिति को महत्वपूर्ण मजबूती मिलती है और डायमाइड सेगमेंट में उसकी स्थिति और सुदृढ़ होती है. यह अधिग्रहण टैग्रोस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है, क्योंकि इसके माध्यम से कंपनी उपभोक्ता-केंद्रित (B2C) फॉर्मुलेशन्स व्यवसाय में रणनीतिक रूप से प्रवेश कर रही है, जिसे उसकी हाल ही में स्थापित इकाई Arqivo के अंतर्गत संचालित किया जाएगा.

इस सौदे में टैग्रोस के लिए ईवाई इंडिया ने एम एंड ए (विलय एवं अधिग्रहण) सलाहकार की भूमिका निभाई, जबकि खैतान एंड खैतान ने कानूनी सलाहकार के रूप में सेवाएं प्रदान कीं.

English Summary: Tagros Chemicals Announces Acquisition of Global Assets Related to Bayer’s Flubendiamide (“FLB”) Business Published on: 10 January 2026, 09:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News