1. Home
  2. ख़बरें

Swaraj Tractor ने स्वराज पुरस्कार के चौथे संस्करण में कृषि नायकों को किया सम्मानित, कृषि मंत्री रहे मौजूद

भारती का प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज ट्रैक्टर्स ने कृषि सम्मेलन में स्वराज पुरस्कार 2022 के चौथे संस्करण की मेजबानी की. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहें.

अनामिका प्रीतम
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

महिंद्रा समूह का हिस्सा और प्रमुख भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज ट्रैक्टर्स ने नई दिल्ली में आयोजित कृषि सम्मेलन में स्वराज पुरस्कार 2022 के चौथे संस्करण की मेजबानी की.

स्वराज ट्रैक्टर्स द्वारा पुरस्कार समारोह का आयोजन एनएएससी परिसर (NASC Complex) के एपी सिंधी संगोष्ठी हॉल (A.P. Sinde Symposium Hall) में किया गया. विजेताओं की सुविधा के लिए आयोजित समारोह में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे. पुरस्कार समारोह का आयोजन उन लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया था, जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में लगातार योगदान दिया और बदलाव लाया.

दिन भर चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 'कृषि में मशीनीकरण और प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप' विषय के तहत किया गया था.

मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बात की और भारतीय कृषि क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला.

स्वराज डिवीजन के सीईओ हरीश चव्हाण ने अपने मुख्य भाषण के दौरान कहा, “भारत के आर्थिक विकास और मशीनीकरण के लिए कृषि महत्वपूर्ण है और कृषि तकनीक छोटे और सीमांत किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. भारतीय कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें समग्र उत्पादकता बढ़ाने के लिए भारतीय कृषि भूमि पर टिकाऊ, किफायती और सुलभ कृषि मशीनीकरण को अपनाना चाहिए.

चव्हाण ने कहा, "स्वराज ट्रैक्टर्स में हम 'Transform Farming and Enrich Lives' के अपने मिशन में दृढ़ता से विश्वास करते हैं और स्वराज अवार्ड्स न केवल उपलब्धियों पर चर्चा करने और सेक्टर की जरूरतों और चिंताओं को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में काम करते हैं. यह हमें सीधे किसानों और उनके समुदायों तक पहुंचने का अवसर भी देता है.”

पुरस्कार सात श्रेणियों के तहत वितरित किए गए: उत्कृष्ट केवीके, उत्कृष्ट एफपीओ, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, उत्कृष्ट संस्थान, उत्कृष्ट किसान सहकारी, उत्कृष्ट अभिनव किसान और उत्कृष्ट राज्य / केंद्रशासित प्रदेश.

स्वराज पुरस्कार विजेता: उत्कृष्ट केवीके

डॉ. संजय कुमार, गुमला, झारखंड

डॉ. रमेश कुमार, महेंद्रगढ़, हरियाणा

डॉ. विकास रॉय, कूचबिहार, पश्चिम बंगाल

डॉ. शैलेश सिंह, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

स्वराज पुरस्कार विजेता: उत्कृष्ट एफपीओ

सत्यनारायण उडुपा बी, उडुपी कल्परासा नारियल और सभी मसाले निर्माता कंपनी लिमिटेड, उडुपी, कर्नाटक

पी. कविता, कज़ानी किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड, इरोड, TN

परमानंद पांडे, लवखुश एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, पूर्वी चंपारण, बिहार

डॉ. खनिंद्र देव गोस्वामी, श्रीकृष्ण उत्पादनदोंमुखी कृषक समिति, शिवसागर, असम

स्वराज पुरस्कार विजेता: उत्कृष्ट वैज्ञानिक

नरेश सेलोकर वैज्ञानिक, पशु विज्ञान, भाकृअनुप-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, कर्ण

राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, फसल उत्पादन विभाग, भाकृअनुप [1] राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक, ओडिशा

प्रोले कुमार भौमिक, वैज्ञानिक, आनुवंशिकी विभाग, भाकृअनुप-आईएआरआई, नई दिल्ली

डॉ. प्रदीप कर्मकार, वैज्ञानिक, भाकृअनुप-भारतीय पादप अनुसंधान संस्थान पोस्ट बैग नंबर 1, पीओ: जखिनी (शहंशापुर), वाराणसी

स्वराज पुरस्कार विजेता : उत्कृष्ट संस्थान / कृषि विश्वविद्यालय

डॉ. राघवेंद्र भट्ट, निदेशक, आईसीएआर-राष्ट्रीय पशु पोषण और शरीर विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

डॉ. बी. दयाकर राव, भाकृअनुप-भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद

डॉ. सरोज कुमार स्वैन, आईसीएआर- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर, भुवनेश्वर

डॉ. एमएस. चौहान, वीसी, गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर

ये भी पढ़ें: स्वराज ट्रैक्टर्स से किसानों का काम हुआ आसान, जानिए मॉडल और ख़ासियत

स्वराज पुरस्कार विजेता : उत्कृष्ट किसान सहकारिता

संजीव चड्ढा, अध्यक्ष, ओडिशा राज्य सहकारी बैंक - भुवनेश्वर, ओडिशा

संजीव कुमार पांडे, अध्यक्ष, प्राथमिक कृषि ऋण समिति - सिक्का, पश्चिम चंपारण, बिहार

राम सिंह राठवा, अध्यक्ष, रंगपुर समूह दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति - रंगपुर, गुजरात

रामदास संधे, अध्यक्ष, मुंबई ज़िल्हा मच्छीमार इंटरमीडिएट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड - महाराष्ट्र

स्वराज पुरस्कार विजेता : उत्कृष्ट अभिनव किसान

सुखवीर सिंह, ग्राम और डाक: खेड़ा जिला: अमरोहा (यूपी)

शंकर झा, ग्राम : लादरी, पी.एस. क्यूओटी, जिला: दरभंगा (बिहार)

शरद भंडारावत, ग्राम: मंडलखान, जिला: साजापुर (प.)

जयंती समद, ग्राम: बोडादरो प्रखंड: चक्रधर पुर, पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड)

कमला अटामी, ग्राम - हीरानार (पटेलपारा) जिला: दंतेवाड़ा, (छ.ग.)

स्वराज पुरस्कार विजेता : उत्कृष्ट राज्य / केंद्र शासित प्रदेश _

सचिव, कृषि विभाग, कर्नाटक

मिजोरम, कृषि विभाग

लद्दाख, कृषि विभाग

English Summary: Swaraj Tractor honored agricultural heroes in the fourth edition of Swaraj Award, Agriculture Minister was present Published on: 15 September 2022, 05:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News