1. Home
  2. ख़बरें

गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले: ₹68.50 प्रति क्विंटल डायरेक्ट सब्सिडी,अब मिलेगा देश का सबसे ज्यादा भाव!

पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब किसानों को ₹68.50 प्रति क्विंटल की डायरेक्ट सब्सिडी मिलेगी, जिससे गन्ने का देश में सबसे अधिक मूल्य तय हुआ है. इस योजना से हजारों किसान सीधे लाभान्वित होंगे और उनकी आय सुरक्षित होगी.

विवेक कुमार राय
गन्ना किसानों को मिलेगी ₹68.50 प्रति क्विंटल की डायरेक्ट सब्सिडी
गन्ना किसानों को मिलेगी ₹68.50 प्रति क्विंटल की डायरेक्ट सब्सिडी

पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के किसानों और आम जनता के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. इनमें सबसे अहम फैसला गन्ना किसानों को लेकर है, जहां सरकार ने गन्ने पर ₹68.50 प्रति क्विंटल की डायरेक्ट सब्सिडी को मंजूरी दी है. इस फैसले के साथ ही पंजाब देश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां गन्ने का सबसे ज्यादा दाम दिया जा रहा है. यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, युवाओं को रोजगार देने और शहरी प्रशासन में पारदर्शिता लाने से जुड़े फैसले भी किए गए हैं.

गन्ना किसानों को क्या मिलेगा नई सब्सिडी योजना से?

पंजाब कैबिनेट ने गन्ना काश्तकारों के लिए स्टेट एग्रीड प्राइस (SAP) को और मजबूत करते हुए 68.50 रुपए प्रति क्विंटल की सीधी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. यह सब्सिडी निजी चीनी मिलों के माध्यम से नहीं, बल्कि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. वर्तमान में पंजाब में गन्ने का भाव 416 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो देशभर में सबसे अधिक है.

पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले से हजारों गन्ना उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आय में स्थिरता आएगी.

क्यों पंजाब बना गन्ने का सबसे ज्यादा दाम देने वाला राज्य?

देश के कई राज्यों में गन्ने का मूल्य लंबे समय से विवाद का विषय रहा है. लेकिन पंजाब सरकार ने सीधी सब्सिडी मॉडल अपनाकर यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को भुगतान में देरी न हो और उन्हें पूरा लाभ मिले. 68.50 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी के साथ पंजाब का गन्ना मूल्य अन्य राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा हो गया है. इससे न सिर्फ किसानों का भरोसा सरकार पर बढ़ा है, बल्कि गन्ना उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा.

बागवानी क्षेत्र में जापानी तकनीक से क्या बदलेगा?

खेती में विविधता लाने के लिए पंजाब सरकार ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ सहयोग को मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत बागवानी क्षेत्र में आधुनिक जापानी तकनीक लाई जाएगी, जिसमें कोल्ड चेन और जल प्रबंधन पर खास ध्यान होगा. इससे फलों और सब्जियों की शेल्फ लाइफ बढ़ेगी और किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप उत्पादन करने में मदद मिलेगी. यह कदम पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम साबित हो सकता है.

English Summary: sugarcane farmers direct subsidy 68.50 highest price India crop relief Published on: 21 January 2026, 12:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News