ओडिशा के रायगढ़ जिले में बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय पांच दिवसीय कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेले का आयोजन किया गया है जोकि 20 दिसंबर, 2023 तक चलेगा. यह मेला रायगढ़ जिले के जीसीडी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया है. यह मेला ओडिशा सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया है. इस पांच दिवसीय कृषि महोत्सव मेले में किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर समेत कई कृषि मशीनरी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, इस मेले में किसान समुदाय, एग्रीकल्चर बिजनेस और फार्म मशीनरी बिजनेस से जुड़े लोग प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं.
ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि इस कृषि महोत्सव में किन किसानों को ट्रैक्टर समेत फार्म मशीनरी की खरीदारी करने पर सब्सिडी दी जा रही है-
ट्रैक्टर और फार्म मशीनरी की खरीदारी पर मिल रही सब्सिडी
दरअसल, ओडिशा सरकार ने किसानों को बहुत कम कीमत पर कृषि मशीनरी उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य के हर जिले में मेला आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में रायगढ़ जिले में भी कृषि मेला आयोजित किया गया है। यह मेला 5 दिनों तक चलेगा. वहीं, इस पांच दिवसीय ;कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेला’ में उन किसानों को ट्रैक्टर और फार्म मशीनरी पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिन्होंने Go Sugam पोर्टल ओडिशा पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. साथ ही उनके पास फॉर्म कार्ड भी है.
Go Sugam पोर्टल क्या है?
Go Sugam पोर्टल किसानों और कृषि उद्यमियों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. सुगम पोर्टल का उद्देश्य समय पर सरकारी अधिकारियों के बीच टीम वर्क को बढ़ावा देकर किसानों के जीवन में बदलाव लाना है. इस पोर्टल के माध्यम से मौसमी फसल की खेती, बारहमासी फसल की खेती, पशुधन पालन और जलीय कृषि से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ओडिशा में चल रहा है कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेला, किसानों को दी जा रही नई तकनीकों की जानकारी
Go Sugam पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Go Sugam पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को Go Sugam पोर्टल ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप विभिन्न फसलों और कृषि मशीनीकरण को दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
Share your comments