1. Home
  2. ख़बरें

पशुपालकों को साल भर मिलेगा हरा चारा, दूध उत्पादन क्षमता नहीं होगी कम, ICAR ने विकसित की ये नई तकनीक

ICAR-CAZRI जोधपुर ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे शुष्क क्षेत्रों में साल भर चारे का उत्पादन हो पाएगा. इस तकनीक से पशुपालकों को काफी फायदा होगा.

बृजेश चौहान
ICAR-CAZRI ने विकसित की चारा उत्पादन की नई तकनीक.
ICAR-CAZRI ने विकसित की चारा उत्पादन की नई तकनीक.

हरे चारे से साल भर परेशान होने वाले पशुपालकों के लिए एक खुशखबरी है. खासकर शुष्क क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए, जहां साल भर हरा चारा मिलना काफी मुश्किल होता है. पशुपालकों की इस समस्या को दूर करते हुए ICAR-CAZRI जोधपुर ने इसका समाधान निकाला है. ICAR-CAZRI जोधपुर ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे शुष्क क्षेत्रों में साल भर चारे का उत्पादन हो पाएगा. इस तकनीक के तहत हरे चारे का उत्पादन नेपियर हाइब्रिड आधारित प्रणाली से किया जाएगा. 

ICAR-CAZRI के वैज्ञानिकों ने बताया कि बाजरा नेपियर हाइब्रिड प्रणाली से 1 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 244 टन हरा चारा प्राप्त किया जा सकता है, जो 50 दूध देने वाले पशुओं की चारे की आवश्यकता को पूरा करता है. यह तकनीक राजस्थान के 17 जिलों के 622 गांवों के 4782 किसानों तक पहुंचाई जा चुकी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तकनीक से चारा उत्पादन बढ़ा है, जिससे किसानों को

इस तकनीक का विकास डॉ. आर.एन. कुमावत ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया था और इसे जुलाई, 2023 के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रमाणित किया गया है. बता दें कि पशुपालकों के सामने सबसे अधिक समस्या हरे चारे की आती है. देश के कई क्षेत्रों मे खासकर शुष्क क्षेत्रों में साल भर चारा मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ये तकनीकी पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी और उन्हें साल भर अपने पशुओं के लिए हरा चारा मिल पाएगा. 

English Summary: ICAR-CAZRI developed new technology of fodder production now fodder will be available throughout the year Published on: 18 December 2023, 06:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News