कृषि क्षेत्र में नई-नई तकनीकों और मशीनों के चलते किसानों को खेती-किसानी (Farming) में बेहद लाभ प्राप्त हो रहा है. इन नए उपकरणों के चलते किसान भाई खेत के मुश्किल और बड़े कार्यों को कुछ ही मिनटों में सरलता से पूरा कर देते हैं. किसानों की मदद के लिए कृषि मशीन कंपनियों (Agricultural machinery companies) ने कई बेहतरीन उपकरण बनाए हैं, जो खेत के हर एक कार्य को पूरा कर सकते हैं.
बता दें कि हमारे देश में ऐसे भी किसान हैं, कि वह अपनी फसल के लिए बड़े और महंगे उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं, इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कई योजनाएं शुरू करती हैं, जिसमें जुताई, बुवाई, खाद और कीटनाशक छिड़काव, सिंचाई, फसल सुरक्षा, फसल कटाई, मढ़ाई, ढुलाई आदि समेत तमाम कार्यों वाले कृषि यंत्रों की खरीद पर किसान भाइय़ों को अनुदान दिया जाता है. इसी कड़ी में बिहार सरकार राज्य के किसानों की आर्थिक रुप से मदद करने के लिए कृषि यंत्रीकरण मेले का आयोजन (Organization of Agricultural Mechanization Fair) करने जा रही है. जिसमें किसान अपनी पसंद के कृषि यंत्र की सभी जानकारी के साथ सब्सिडी की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
80% तक मिलेगा कृषि अनुदान (Agriculture subsidy will be available up to 80%)
किसानों की भलाई के लिए बिहार सरकार पटना के गांधी मैदान में कृषि यंत्रीकरण मेले का आयोजन करने जा रही है. यह मेला 9 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा. इसके लिए सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इस मेले में किसानों को 90 तरह के कृषि यंत्रों की खरीद पर बंपर सब्सिडी और अन्य कई तरह के फायदे प्राप्त होंगे.
इस मेले में सभी तरह के कृषि यंत्रों पर अलग-अलग अनुदान की राशि तय की गई है. बिहार के कृषि यांत्रिकरण मेले की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें कृषि यंत्र की मेकिंग, मॉडल और आपूर्तिकर्ता कंपनी का चुनाव पूरी तरह से किसानों पर ही निर्भर है. बता दें कि इस संदर्भ में Agriculture Department, Govt. of Bihar ने एक ट्वीट भी जारी किया है, जिसमें इस मेले के बारे में बताया गया है.
ट्वीट देखें-
राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला "एग्रो बिहार -2023" का आयोजन 9 से 12 फरवरी,2023 तक गांधी मैदान, पटना में किया जायेगा। इस मेला में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। @KumarSarvjeet6 @saravanakr_n @AdityaP42740386 @IPRD_Bihar @FollowCII pic.twitter.com/5tLIEDBUXn
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) February 5, 2023
'कृषि मशीनरी मेला' का ऐसे मिलेगा लाभ
इस 'कृषि मशीनरी मेला' में किसानों को 8,000 रुपए या फिर इससे अधिक अनुदान वाले कृषि उपकरणों को खरीदने पर आपको कृषि अभियंत्रण विभाग के सहायक निदेशक से स्वीकृति पत्र जमा करवाना जरूरी है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इस मेले में पंप सेट को छोड़कर 8,000 रुपए के कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों को खरीदने पर आपको प्रखंड कृषि पदाधिकारी से जारी स्वीकृति पत्र देना होगा. तभी आपको इस मेला का सही तरीके से लाभ प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को मिलेगी 100 सुपर सीडर मशीन, जारी हुए फोन नंबर व लिंक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के इस 'कृषि मशीनरी मेला' की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर जिला कृषि कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय या कृषि समन्वयक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments