1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan 13th Installment: होली से पहले किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का पैसा, उससे पहले कर लें ये काम

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का पैसा होली से पहले किसानों के खाते में आने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन आपने ये काम नहीं किए तो रह सकते हैं अगली किस्त से वंचित.

निशा थापा
होली से पहले आएगी पीएम किसान की किस्त
होली से पहले आएगी पीएम किसान की किस्त

किसानों को पीएम किसान की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार हैऐसे में अब 13वीं किस्त आने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जहां एक तरफ कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम किसान की किस्त में इजाफा किया जा सकता हैवहीं बजट सत्र के दौरान सरकार ने साफ कर दिया था किस्त की रकम में कोई बदलाव नहीं किया गया. लेकिन अगली किस्त के आने से पहले यदि आपने ये काम नहीं किए हैं तो खाते में पैसे हस्तांतरित नहीं होंगे. मिडिया खबरों की मानें तो होली से पहले किसानों के खाते में अगली किस्त के पैसे आ सकते हैं.

पीएम किसान योजना में कितने मिलेंगे पैसे

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की राशि साल में 3 किस्तों में हस्तांतरित करती है. लेकिन हाल ही में मीडिया में चर्चित ख़बरों में कहा जा रहा था कि इस बार की किस्त में 4 हजार रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी. लेकिन आपको बता दें कि 4 हजार रुपए की राशि केवल उन किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी, जो 12वीं किस्त का लाभ पाने में वंचित रह गए थे.

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आने के बाद अक्सर बहुत से किसानों की शिकायतें आती हैं कि उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है. ऐसे ही पीएम किसान की 12वीं किस्त के लिए कुल 12 करोड़ किसान पंजीकृत थे जिसमें से 8 करोड़ किसानों को ही इसका लाभ मिल पाया था. बचे हुए किसानों को अपात्र श्रेणी में रखा गया था. ऐसा इसलिए था क्योंकि किसानों के दस्तावेज पूरे नहीं थे और अधिकतर किसानों ने भू-सत्यापन नहीं करवाया था. साथ ही कुछ किसानों ने ई-केवाईसी का प्रकरण पूर्ण नहीं किया था.

2.24 लाख करोड़ रुपए हो चुके हस्तांतरित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी, जिसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जा रही है. बता दें कि इस योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में कुल 2.24 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः करोड़ किसानों को मिलेगा नए साल का गिफ्ट, सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी!

कैसे करें ई-केवाईसी

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. किसान 2 प्रकार से अपनी केवाईसी करवा सकते हैं. पहला घर बैठे आप ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हो. दूसरा इसके अलावा आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी केवाईसी करवा सकते हैं.

English Summary: Farmers will get PM kisan Samman Nidhi 13th installment money before Holi, Published on: 07 February 2023, 06:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News