देश में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. अगर हम बात करें उत्तर भारत के राज्यों कि तो वहां तापमान तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो, रविवार यानी आज के दिन दिल्ली सहित कई राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा.
आपको बता दें कि दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान बताया जा रहा है और वहीं उत्तर प्रदेश में यह तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. इसी के साथ झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ेगा.
ये भी पढ़े ः आज इन क्षेत्रों में दिखेगा मौसम का कहर, रहें सावधान!
देशभर में मौसमी का हाल (weather conditions across the country)
आज देश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा, कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु क्षेत्र में कोमोरिन क्षेत्र तक मौसम के खराब रहने के अनुमान बताएं जा रहे है. साथ ही दक्षिण पूर्व अरब सागर और आसपास के कई क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का माहौल बना हुआ है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में पूर्वोत्तर भारत के कई भागों में मध्यम में बारिश भी देखी गई है और मेघालय के कई हिस्सों में भी बारिश के आसार देखें गए है. भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भी हल्की फुल्की बारिश देखी गई है.
देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट (Rain alert in many parts of the country)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार देश के कई राज्यों को बारिश की भारी चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि 27 मार्च यानी आज और 28 मार्च तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी. ये ही नहीं मौसम विभाग ने आने वाले अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उन्होंने यह भी कहां है कि आज से अगले 4 दिनों तक भारत के दक्षिण क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अगले 24 घंटे तक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा.
Share your comments