किसानों के हित में कई सरकारी योजनाएं बनाई गयी है. और कई किसान भाई इन योजनाओं का लाभ भी लेते हैं. किन्तु कुछ योजनाओं का लाभ लेने के स्थान पर यदि गलत तरीके से लाभ अर्जित करने की कोशिशें की जाएं तो हानि किसानों को ही उठानी पड़ेगी. एक तरफ सरकार अपनी तरफ से भरसक प्रयास करते हुए किसानों को समृद्ध करने में प्रयासरत है वहीँ कुछ किसान सरकार की इन कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं.
अभी हाल ही में ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के मामलें में गड़बड़झाला हुआ है. विगत माह पीएम किसान सम्मान निधि की तरफ से जारी हुई किस्त का फायदा उन सभी किसानों ने भी उठाया है, जो नियमों के अनुसार इस योजना की दृष्टि से अपात्र हैं. कुछ किसान केंद्र सरकार की इस योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे है. लेकिन, अब सरकार ऐसे सभी किसानों के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी में है. क्या हो सकता है सरकार का कदम और क्या है ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना, पढ़िएं इस लेख में
Share your comments