1. Home
  2. ख़बरें

होली पर किसानों को मिला कर्जमाफी का ख़ास तोहफा, 34,788 किसानों को होगा लाभ

महाराष्ट्र के किसानों के हित के लिए राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए कई अहम फैलसे लिए हैं, जिसमें किसानों की कर्ज माफ़ी पर भी फैसला लिया गया है.

स्वाति राव
Maharashtra Government
Maharashtra Government

राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार (Finance Minister Ajit Pawar ) ने ख़ास बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने किसानों के हित लिए कई अहम फैसले लिए हैं. उनमें से ही एक फैसला किसानों की कर्ज माफ़ी का भी है. दरअसल, महाराष्ट्र के किसानों के लिए बेहद और ख़ास खबर है. आपको बता दें कि अब सभी कर्ज में डूबे किसानों की चिंताएं खत्म होंगी.

जी हाँ, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government ) ने यह फैसला राज्य की सभी भूमि विकास बैंक से लोन प्राप्त करने वाले किसानों के लिए लिया है. जिसमें सरकार का कहना है कि उनके इस फैसले से राज्य में करीब 34,788 किसानों के 964.15 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जायेगा. अब किसानों को अपनी फसल के लिए लिया गया कर्ज का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा.

किसानों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार ने कहा कि राज्य के बजट के अनुसार करीब 275 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम का इस्तेमाल भूमि विकास बैंक कर्मचारियों के भुगतान के लिए किया जाएगा. वहीँ वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश (Budget Presented ) करते हुए बताया कि साल 2020 में उन्होंने पहले बजट में किसानों का लोन चुकाने के लिए 50,000 रुपए का इंसेंटिव देने की घोषणा की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इस राशि का वितरण नहीं हो पाया था.

इसे पढ़ें- Post Budget Discussion 2022: कृषि जागरण के वेबिनार में जानें किसानों के लिए बजट कैसा रहा?

20 लाख किसानों को होगा फायदा (20 Lakh Farmers Will Benefit)

इसके आलावा उन्होंने राज्य के किसानों का धन्यवाद  करते हुए कहा कि उनके द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का वादा पूरा हो रहा है. इसके साथ ही उनका कहना है कि इससे करीब राज्य के 20 लाख किसानों को लाभ प्राप्त होगा.

शून्य प्रतिशत ब्याज पर भी मिलेगा लोन (Loan Will Be Available Even At Zero Percent Interest)

वहीँ, वित्त मंत्री अजित पवार ने बताया कि साल 2022-23 में 43।12 लाख किसानों को 911 करोड़ रुपए की सुविधा शून्य प्रतिशत ब्याज पर दी जाएगी.

English Summary: Special gift for farmers before Holi, more than 900 crore loans of farmers will be waived Published on: 15 March 2022, 04:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News