1. Home
  2. ख़बरें

Solar Pump Yojna: किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 60% तक की सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

Solar Pump Subsidy: देश के किसानों के लिए सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को विशेष अनुदान प्रदान किया जाता है ताकि खेती-बाड़ी में उन्हें सहायता मिल सके। हाल ही में सरकार ने सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 60% तक सब्सिडी देने की घोषणा की है।

KJ Staff
solar pump
किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 60% तक की सब्सिडी ( Image Source - AI generate)

सरकार ने किसानों को राहत देते हुए सोलर पंप योजना के तहत 60% तक की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इस योजना से किसानों को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि कई बार बिजली कट जाने के कारण किसान समय पर फसलों की सिंचाई नहीं कर पाते, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

ऐसे में यदि किसान सौर ऊर्जा आधारित सोलर पंप अपने खेतों में लगाते हैं, तो उन्हें विद्युत विभाग की बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वे खुद अपने खेतों में बिजली उत्पन्न कर सकेंगे और अपनी कृषि को और अधिक उन्नत बना पाएंगे।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

राज्यों के किसानों के लिए सरकार की यह पहल कृषि क्षेत्र में काफी मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि किसानों को बिजली से जुड़ी परेशानियों का अक्सर सामना करना पड़ता है। अब इस योजना की मदद से किसानों को सरकार निम्नानुसार सब्सिडी प्रदान करेगी–

  • सोलर पंप योजना के तहत एससी/एसटी वर्ग के किसानों को सरकार ₹45,000 तक की सब्सिडी देगी।

  • किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप चुन सकते हैं।

  • ये सोलर पंप सूर्य की रोशनी से संचालित होंगे, जिससे किसानों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

किसानों को कितनी देनी होगी राशि?

सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार किसानों को अपनी हिस्सेदारी की राशि जमा करनी होगी, जो इस प्रकार है–

  • 3 एचपी (एसी/डीसी) पंप के लिए: ₹96,770

  • 5 एचपी (एसी/डीसी) पंप के लिए: ₹1,23,657

  • 7.5 एचपी (एसी) पंप के लिए: ₹1,73,625

  • 7.5 एचपी (डीसी) पंप के लिए: ₹2,05,397

  • 10 एचपी (एसी/डीसी) पंप के लिए: ₹3,27,806

यदि किसान एससी/एसटी वर्ग से हैं, तो उनके हिस्से की राशि में ₹45,000 की कटौती की जाएगी।

जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ वही किसान उठा पाएंगे जिनके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होंगे–

  • ई-साइन की हुई या पटवारी द्वारा प्रमाणित जमाबंदी की प्रति

  • जिन किसानों के पास पहले से बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें अपनी भूमि पर जल स्रोत होने का शपथ पत्र जमा करना होगा

इन दस्तावेजों के साथ ही किसान इस योजना की सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।

English Summary: Solar Pump Scheme: farmers get up to 60% subsidy on solar pumps know how to apply Published on: 07 November 2025, 11:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News