किसानों की हालत में अधिक सुधार करने के लिए सरकार लगातार कोई न कोई योजना लेकर आ रही है. इस समय किसानों की आय को बढ़ाना और सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने को सरकार प्राथमिता दे रही है. इसलिए किसानों को सौर खेती में बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 48 हजार करोड़ के Kusum स्कीम का एलान किया है. बिजली मंत्री आरके सिंह ने इस संबंध में कहा है कि, बजट में किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (कुसुम) स्कीम के तहत 48 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. इस स्कीम का मकसद किसानों के बीच सौर खेती को बढ़ावा देना है. खेती सौर उर्जा के इस्तेमाल पर सरकार काफी समय से जोर दे रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पास KUSUM नाम से एक स्कीम है, जिसे बजट में एलान किया गया था. इस स्कीम को प्रपोजल कमिटी ऑफ सेक्रेटरी समेत अलग - अलग कमिटी की ओर से मूल्यांकन किया गया है. अब इस प्रपोजल को एक्पेंडेचर फाइनेंस कमिटी की ओर से मंजूरी मिल गई है. इस स्कीम को अगले फिस्कल में लांच कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि KUSUM की पिछली स्कीम भी बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस स्कीम के माध्यम से किसानों को सोलर सिस्टम की और प्रेरित करने में आसानी मिलेगी.
Share your comments