1. Home
  2. ख़बरें

उत्तर प्रदेश में खुले कई श्री अन्न खरीद के केंद्र, किसानों को मिलेंगे ये बड़े फायदे

किसानों को श्री अन्न खरीद का सही दाम दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में कई नए श्री अन्न खरीद के केंद्र खोले गए है. इन केंद्रों की मदद से किसान को अब अपनी उपज के उचित दाम के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और साथ ही बिचौलियों से भी दूर रहने में मदद मिलेगी.

KJ Staff
श्री अन्न की फसल (Image Source: Pinterest)
श्री अन्न की फसल (Image Source: Pinterest)

बलिया उत्तर प्रदेश, सरकार के प्रयासों से श्री अन्न की खेती के बाद अब उनकी खरीद के लिए 1 अक्टूबर से केंद्र भी शुरू हो गए हैं. समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद कर किसानों की आय बढ़ाने के लिए ज्वार, बाजरा व मक्का की खरीद के लिए केंद्र खोलने की तैयारी है. पूर्व में जहां खरीद शून्य था वहां पर उन अनाजों को खरीद से बाहर रखा गया है. इस बार 1 अक्टूबर से श्री अन्न की खरीद और धान की खरीद 1 नवंबर से होनी है. कई केंद्रों पर किसानों की ओर से पूरी तरह पंजीकरण नहीं हो सकता है. इस बार कई जिलों में ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा व कोदो की खेती को बढ़ावा दिया गया है. अभी तक श्री अन्न खरीद की बोहनी नहीं हो सकी.

मोटे अनाज के मूल्य- ज्वार का समर्थन मूल्य 191 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 3, 371 तो प्रति क्विंटल तो बाजरा में 125 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए 2,625 रुपये में खरीद को मंजूरी मिली है. वहीं दूसरी ओर मक्का का समर्थन मूल्य 135 रुपए बढ़ाकर 2, 225 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है

  • वाराणसी में श्री अन्न खरीद केंद्र- 00
  • सोनभद्र में श्री अन्न खरीद केंद्र- 02
  • बलिया में श्री अन्न खरीद केंद्र- 07
  • मऊ में श्री अन्न खरीद केंद्र- 00
  • गाजीपुर में श्री अन्न खरीद केंद्र- 09
  • आजमगढ़ में श्री अन्न खरीद केंद्र- 00
  • जौनपुर में श्री अन्न खरीद केंद्र- 04
  • मिर्जापुर में श्री अन्न खरीद केंद्र- 25
  • भदोही में श्री अन्न खरीद केंद्र- 03
  • चंदौली में श्री अन्न खरीद केंद्र- 00

ये भी पढ़ें: मिलेट्स के उचित प्रबंधन के लिए रखें इन बातों का ध्यान, यहां जानें पूरी जानकारी

जौनपुर के उप संभागीय विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि जौनपुर में 9 केंद्र पर 1 अक्टूबर से श्री अन्न की खरीद होनी थी, लेकिन 3 साल से किसानों के उत्पादन न आने लेकर न आने के कारण ज्वार व मक्का की खरीद के लिए केंद्र नहीं बनाए गए हैं. डोभी, रामनगर, केराकत, और सिकरारा मैं मार्केटिंग के केदो पर बाजरा की खरीद की जाएगी. योजना का लाभ पाने के लिए किसान पंजीकरण कराकर उत्पाद खुले हुए केंद्रों पर ले आएं.

लेखक:

रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ, कृषि जागरण, बलिया, उत्तर प्रदेश

English Summary: Shree Anna procurement centers opened in Uttar Pradesh latest news update Published on: 09 October 2024, 12:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News