1. Home
  2. ख़बरें

नई दिल्ली में शुरू हुआ NSC का आधुनिक सीड प्रोसेसिंग प्लांट, किसानों को मिलेगा उच्च क्वालिटी वाला बीज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में NSC के अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘बीज प्रबंधन 2.0’ और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया. इससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.

KJ Staff
shivraj singh chouhan
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में NSC के अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र का किया उद्घाटन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा परिसर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के नव-स्थापित अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र और पैकिंग इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित एनएससी के पांच बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया.

पूसा, नई दिल्ली स्थित बीज भवन में स्थापित सब्जी बीज प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है, जबकि एनएससी के अन्य पांचों संयंत्रों की क्षमता 4 टन प्रति घंटा रखी गई है. ये संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और बीज उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.

कार्यक्रम के दौरान चौहान ने किसानों के लिए ‘बीज प्रबंधन 2.0’ प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया. इस प्रणाली के माध्यम से किसान अब अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और उपलब्धता दोनों में सुधार होगा. छोटे किसानों तक अच्छी क्वॉलिटी के बीज पहुंचना जरूरी है.

चौहान ने इस अवसर पर कहा कि इन संयंत्रों से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ये नए प्लांट किसानों की जरूरतें पूरी करेंगे, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है. पिछले दिनों चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें नकली और घटिया बीज के संबंध में आई थी, ऐसे में गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होना आवश्यक है, जिसमें NSC की भूमिका महत्वपूर्ण है.

सरकार अपने स्तर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. निगम का काम केवल आजीविका चलाना नहीं, बल्कि देश के अन्न के भंडार भरना है.

शिवराज सिंह ने कहा कि निगम को किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम करते हुए नवाचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंच सके और निजी कंपनियों की मनमानी पर भी अंकुश लगाया जा सके. निजी अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक निगमों का अपना अलग महत्व है. राज्यों के बीज विकास निगमों का काम भी और  सुधारना जरूरी है. सभी बातों के मद्देनजर NSC रोडमैप बनाकर काम करें.

सरकार अपने स्तर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. निगम का काम केवल आजीविका चलाना नहीं, बल्कि देश के अन्न के भंडार भरना है.

शिवराज सिंह ने कहा कि निगम को किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम करते हुए नवाचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंच सके और निजी कंपनियों की मनमानी पर भी अंकुश लगाया जा सके. निजी अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक निगमों का अपना अलग महत्व है. राज्यों के बीज विकास निगमों का काम भी और  सुधारना जरूरी है. सभी बातों के मद्देनजर NSC रोडमैप बनाकर काम करें.

English Summary: shivraj singh chouhan new delhi NSC modern seed processing plant high quality seeds Published on: 27 October 2025, 05:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News