1. Home
  2. ख़बरें

होली से पहले Senior Citizens को मिली बड़ी खुशखबरी, FD पर बढ़ी ब्याज दरें

बात अगर रिटायरमेंट (Retirement) के बाद की करें, तो निवेशकों को अक्सर यह सलाह दी जाती है कि उन्हें कम जोखिम वाली जगहों में निवेश (Invest) करें, ताकि किसी तरह का बड़ा नुकसान उन्हें ना उठाना पड़े और वह तनाव नाम की बीमारी से खुद को बचाए रखें.

प्राची वत्स
Senior Citizens को मिली बड़ी खुशखबरी
Senior Citizens को मिली बड़ी खुशखबरी

सीनियर सिटीजन्स की अगर बात की जाए, तो उनकी जिंदगी और उनके जीने का ढंग नौजवानों से काफी अलग होता है. हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है. बढ़ते उम्र के साथ यह होता है. ऐसे में उनकी जरूरतों को मद्दे नज़र रखते हुए हर काम किया जाता है और यही सही तरीका भी है.

ऐसे में बेहतर निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, इसलिए उनके लिए निवेश की प्लानिंग भी नौजवानों से काफी अलग होती है.

बात अगर रिटायरमेंट (Retirement) के बाद की करें, तो निवेशकों को अक्सर यह सलाह दी जाती है कि उन्हें कम जोखिम वाली जगहों में निवेश (Invest) करें, ताकि किसी तरह का बड़ा नुकसान उन्हें ना उठाना पड़े और वह तनाव नाम की बीमारी से खुद को बचाए रखें.

एक्सपर्ट की मानें, तो सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. FD में कई तरह के लॉन्ग टर्म फायदे जुड़े होते हैं, जैसे इसमें आप जरूरत पड़ने पर किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं, जो सुविधा अक्सर सेविंग्स स्कीम में नही दी जाती है.

कहीं समय से पहले अगर आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को बीच में तोड़कर पैसे निकालते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ पेनल्टी भरना होगा. आप FD के तहत, जितनी रकम चाहें, जमा कर सकते हैं और इसमें आपको सुनिश्चित रिटर्न मिलता है. इसके साथ ही, आप FD के बदले लोन भी ले सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे की किस बैंक में FD करवाना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है.

FD योजना

अवधि

ब्याज दर

ड्यूश बैंक FD

1 वर्ष

3.85%

 

आईसीआईसीआई बैंक एफडी

 

1 वर्ष

4.05%

 

डीबीएस बैंक एफडी

 

1 वर्ष

4.25%

 

पंजाब ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

4.6%

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया FD

 

1 वर्ष

5%

 

उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5%

 

सीएसबी बैंक एफडी

 

1 वर्ष

5%

 

विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5%

 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया FD

 

1 वर्ष

5%

 

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.1%

 

यूको बैंक एफडी

 

1 वर्ष

5.15%

 

पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.15%

पंजाब ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.15%

 

आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.35%

 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक FD

 

1 वर्ष

5.35%

 

मध्यांचल ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.4%

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र FD

 

1 वर्ष

5.4%

 

कर्नाटक ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.4%

 

बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक FD

 

1 वर्ष

5.4%

अगर आपके पास पहले से लो-रेट वाली FD है, तो स्विच करने से पहले ब्याज़ दर (Interest Rate) बढ़ने का इंतज़ार कर लें जल्दी में कोई फैसला ना करें. साथ ही यह भी ध्यान रखें की समय से पहले निकासी के लिए ब्याज जुर्माना (Interest Penalty) उच्च दरों के लिए रिन्यू करके आपको मिलने वाले ब्याज से कम होना चाहिए.

उदाहरण के लिए, अगर आप अपनी वर्तमान FD से बाहर निकलते हैं, जो 5% प्रति वर्ष का भुगतान करती है, तो आपको 0.5% का जुर्माना देना पड़ सकता है, और आपकी इफेक्टिव रेट (Effective interest rate) घटकर 4.5% रह जाती है. हालांकि, अगर नई FD की ब्याज दर 6% प्रति वर्ष है, तो आपको पेनल्टी के बावजूद फायदा होगा.

सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) निवेश FD से होने वाली ब्याज आय पर एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये तक की कर कटौती का दावा कर सकते हैं. इसलिए, ब्याज दरों (Interest Rate) में वृद्धि की संभावना उनके लिए ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर हो सकती है. बाकी की जानकारी आप नजदीकी बैंक साखा से ले सकते हैं.

English Summary: Senior Citizen, a big change regarding Senior Citizens, banks increased interest rates on FD Published on: 04 March 2022, 10:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News