1. Home
  2. ख़बरें

SBI ने शुरू किया Festival Loan, जानिए लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

हमारे भारतीय समाज में त्यौहार शुरू से एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और इसे पूरे देश में बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. हालांकि दुख की बात यह है कि अब ये जश्न दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है. पहले कम पैसों में भी ये त्यौहार बहुत अच्छी तरह से मना लिए जाते थे, लेकिन वर्तमान समय में ये इतना आसान नहीं रहा है.

मनीशा शर्मा
SBI
Bank Loan

हमारे भारतीय समाज में त्यौहार शुरू से एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और इसे पूरे देश में बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. हालांकि दुख की बात यह है कि अब ये जश्न दिन प्रतिदिन  महंगा होता जा रहा है. पहले कम पैसों में भी ये त्यौहार बहुत अच्छी तरह से मना लिए जाते थे, लेकिन वर्तमान समय में ये इतना आसान नहीं रहा है.

अब लोगों को खुशियाँ बांटने के लिए भी उधार लेने पड़ते हैं या फिर अपनी कंपनियों से एडवांस में पैसा लेना पड़ता है. लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत में ज्यादातर बैंकों ने लोगों को फेस्टिवल लोन देना शुरू कर दिया है. जिससे वे काफी हद तक राहत पा सकें.

इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  जोकि देश का सबसे बड़ा ऋणदाता माना जाता है, ने फेस्टिवल लोन  नामक एक योजना निकाली है. जिसके मदद से लोग अपने विशेष अवसरों को सही तरीके से मना सकें. इसके अलावा, आप एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan) योजना भी ले सकते हैं, जो कम ब्याज दर (Low Interest Rate) और बिना किसी छिपे शुल्क (Hidden Charges) के साथ आती है.

एसबीआई फेस्टिवल लोन क्या है (What is SBI Festival Loan)

एसबीआई फेस्टिवल लोन पर्सनल लोन की तरह ही होता है, जो किसी भी अन्य लोन की तरह कुछ पात्रता आवश्यकताओं और अन्य बुनियादी मानदंडों के साथ दिया जाता है.

 एसबीआई फेस्टिवल लोन की विशेषताएं और लाभ  (Features and Benefits of SBI Festival Loan)

त्यौहार के खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से एसबीआई फेस्टिवल लोन शुरू किया गया है.  इसकी विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं;

एसबीआई फेस्टिवल लोन की विशेषताएं (Features of SBI Festival Loan)

  • कोई छिपी हुई लागत या प्रशासनिक शुल्क नहीं.

  • लोन राशि: एसबीआई फेस्टिवल लोन के तहत लोन राशि आपकी आय और पुनर्भुगतान क्षमता पर निर्भर करती है. इस योजना के साथ उधार ली जा सकने वाली न्यूनतम राशि रु.5000/- है और अधिकतम आपकी मासिक आय का चार गुना है. उधार ली जा सकने वाली यह अधिकतम राशि रु. 50,000/- की सीमा के अधीन है.

  • न्यूनतम दस्तावेज

  • कम प्रोसेसिंग शुल्क

  • कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फेस्टिवल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज  (Documents Required for State Bank of India Festival Loan)

एसबीआई फेस्टिवल लोन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • पेशेवरों (Professional) और स्व-नियोजित (Self Employed) व्यक्तियों के लिए आधिकारिक पते का प्रमाण

  • सैलरी स्लिप

  • पेशेवरों (Professional) और स्व-नियोजित (Self Employed) के लिए पिछले 2 वर्षों का आईटी रिटर्न

एसबीआई फेस्टिवल लोन के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for SBI Festival Loan)

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप एसबीआई फेस्टिवल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सबसे आसान तरीका है – ऑनलाइन. इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.sbi.co.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.

  • सबसे पहले आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • सबमिट करने के बाद आप आवेदन की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं.

  • अधिक जानकारी के लिए, पास की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में जाएं.

English Summary: sbi launches festival Loan, know benefits, eligibility and application process Published on: 27 July 2021, 10:59 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News